July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर27जनवरी*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने बालिकाओं को किया पुरस्कृत*

जोधपुर27जनवरी*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने बालिकाओं को किया पुरस्कृत*

जोधपुर27जनवरी*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने बालिकाओं को किया पुरस्कृत*

लायंस क्लब
जोधपुर मातृशक्ति मातृशक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि 73वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय बालिका विद्यालय लाल मैदान महा मंदिर जोधपुर में बतौर अतिथि जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं रखी गई
जिसका शीर्षक “मेरे सपनों की उड़ान” व “रानी अहिल्याबाई होलकर” था जिसमें 65 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय चार बालिकाओं को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया गया सभी प्रतिभागी बालिकाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए प्रथम बॉक्सर वंदना रामावत भावना गॉड नौवीं क्लास की छात्रा रही जितने दोनो निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया द्वितीय स्नेहा व तृतीय शिल्पा परिहार रही प्रिंसिपल सर चंद्रशेखर दवे ने बताया कि कोविड-19 के पालना करते हुए प्रतियोगिताएं कराई गई संस्थान सचिव रेखा परिहार ने बताया कि पुरस्कार के तौर पर बालिकाओं को तिरंगे का दुपट्टा ओढकर कर व तिरंगे का बैच लगाकर हाथ घड़िया द्वारा पुरस्कृत किया गया स्कूल में आए हुए अतिथियों सभी को तिरंगे के बैच अध्यक्ष द्वारा लगाए गए व इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल सर को भी शॉल ओढ़ाकर तिरंगे का बैच लगाकर लायंस क्लब इंटरनेशनल की पिन द्वारा सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल सर चंद्रशेखर दवे, अध्यापिका नीतू टाक, सुमन गहलोत सहयोग रहा

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.