March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर26अप्रैल*इंडिया वर्ल्ड फ़ैशन समिट की स्टेट डाइरेक्टर बनी जोधपुर की फ़ैशन डिज़ाइनर डॉ शालिनी राजेन्द्र शर्मा

जोधपुर26अप्रैल*इंडिया वर्ल्ड फ़ैशन समिट की स्टेट डाइरेक्टर बनी जोधपुर की फ़ैशन डिज़ाइनर डॉ शालिनी राजेन्द्र शर्मा

जोधपुर26अप्रैल*इंडिया वर्ल्ड फ़ैशन समिट की स्टेट डाइरेक्टर बनी जोधपुर की फ़ैशन डिज़ाइनर डॉ शालिनी राजेन्द्र शर्मा

होगा अंतरष्ट्रीय डिज़ाइनर शो व सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसस फेस ऑफ़ इंडिया” * ग्रांड-फिनाले दुबई में
ग़ौरतलब है कि फ़ैशन इंडस्ट्री में अपनी व जोधपुर की एक अनूठी पहचान बनाने वाली डिज़ाइनर डॉ.शालिनी अब विदेश में भी यहाँ की प्रतिभाओं को मंच दिलाएगी।
शालिनी ने बताया की iwfs (इंडिया वर्ल्ड फ़ैशन समिट) ले कर आ रहा हैं एक ऐसी अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जिससे अंतरष्ट्रीय मंच पर आप खुद को रूबरू कर इस ख़िताब को जीत सकते है ।

iwfs इंटरनैशनल डिज़ाइनर शो तथा मिस एण्ड मिसेज़ फ़ेस ओफ़ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आगाज करने को तैयार है , जिसका सेमी- फिनाले गोवा और फिनाले दुबई में होगा .

जोधपुर ऑडिशन 14 मई 2022 को होंगे जिसके लिए रेजिस्ट्रेशन वेबसाइट पे किए जा रहे है।जिसकी जुरी इंडीयन आइडल फ़ेम व शो की क्रीएटिव डाईरेक्टर रितिका पांडे , डॉ शालिनी , पूजा जी, देव मलिक जी व सिद्धि जौहरी जी रहेंगे।
शो “Miss & Mrs Face of India” कांटेस्ट के जरिये महिलाओं के लिए एक बड़ा मंच दे रहा है ।
यह कांटेस्ट न सिर्फ एक इंटरनेशनल रॉयल ब्यूटी कांटेस्ट है , बल्कि इसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और देश भर में महिलाओं की आवाज़ को पहुंचाने का जरिया भी बनेगा । इस कांटेस्ट की ऑडिशन का आयोजन राष्ट्र के सभी क्षेत्रों में किया जायेगा और इसके जरिये “Miss & Mrs Face of India” चुनी जाएगी।
इस प्रतियोगिता के वर्चूअल ऑडिशन स्टार्ट हो गए हैं देश के सभी प्रांतो / राज्यों / शहरों / ग्रामीण इलाक़े की महिलायें एवं अनमेरिड/ मेरिड/ सिंगल वुमेंन / तलाक़शुदा/ एवं विधवा भी इस प्रतियोगिता मैं भाग ले सकेगी
*पुरे देश तक पहुचेगी आवाज़ *
IWFS द्वारा इस कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । यह हर वर्ग की महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रॉयल ब्यूटी पेजेंट है ,जिसकी थीम है ‘ सुंदरता अनुग्रह और शिष्टता के साथ आयोजक इस पुरे कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाते हुए बताते है की हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है की कार्यक्रम न सिर्फ एक यह न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता है , बल्कि महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर भी केंद्रित है । महिलाएं अपने आप को बताये की आपके भीतर आत्मविश्वास है और इसे मने और अपने मनोबल को बढ़ने के लिए और हमारी जातीय संस्कृति के साथ समृद्ध इस कर्यक्रम की विशालता को देखे । वही, इस कार्यक्रम में पर्सनालिटी ग्रूमर के तौर सुविख्यात भी शामिल होंगी । उन्होंने महिलाओं को एक नए व्यक्तित्व में परिवर्तन की दिशा में जो काम किया है , उसी कड़ी में इस कार्यक्रम के जरिये भी महिला सशक्तिकरण का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा ।
*यहाँ करे संपर्क *
इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए , इसका भाग बनने के लिए कंपनी ने वट्सऐप नम्बर जारी किये है। जिसके माध्यम से आप प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है ।
प्रतियोगिता से संभंधित अधिक जानकारी
कॉल करे या 6359303000 / 8017699683 / 7982394627 वट्सऐप पर संपर्क करे ।
कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए मॉडल, फैशन डिज़ाइनर,मेकअप आर्टिस्ट ,ज्वेलरी डिज़ाइनर, मैगज़ीन पार्टनर ,फोटोग्राफर, वीडिओग्राफर,ब्रांड्स ,बुटीक,स्टूडेंट डिज़ाइनर, फैशन इंस्टिट्यूट,यूनिवर्सिटी स्पोंसर ,एसोसिएशन ,ऑनलाइन पार्टनर ,डांस ग्रुप ,एंड ब्रांड्स के लिए भी जुड़ाव आवेदन आमंत्रित किये है ।

About The Author

Taza Khabar