जोधपुर26अक्टूबर*आईये देखते है मिलावटखोरों पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन*
*सोमवार को सिवांची गेट स्थित महादेव मसाला उद्योग से मिलावट के संदेह से 10.80 क्विंटल मसाले जप्त कर गोदाम किया सीज*
जोधपुर, 25 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को शुद्ध खाद्य सामग्री की आपूर्ति हो सके इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से मिलावट खोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर में पूर्व में ब्यावर से आने वाले मिलावटी मसाले की आवक हो रही थी, जिसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित कार्यवाई करते हुए नकेल कसने में काफी हद तक सफल रहे, अब जोधपुर में स्थानीय मिलावटखोरियो द्वारा किये जा रहे उत्पादन पर बड़ा प्रहार करने के लिए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान जारी है। इसी के तहत सोमवार को शहर के सिवांची गेट, गड्डी गली स्थित महादेव मसाला उद्योग पर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा स्वयं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के साथ मौके पर पहुच कर मिलावट खोरी पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उक्त फर्म संचालक बनुलाल डागा की मिलावटी मसालों के उत्पादन हेतु सूचनाएं मिल रही थी, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही थी। इसको अंजाम देने के लिए सोमवार को टीम द्वारा महादेव मसाला उद्योग पर दबिश देकर मिलावटी के संदेह से 10.80 क्विंटल मिर्ची मसाला पाउडर जप्त करने साथ ही उक्त गोदाम को सीज किया। उन्होंने बताया खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिर्ची मसाले के सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा लेब प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।
*आमजन भी दे सकते है मिलावटखोरी की सूचना*
सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा ने आमजन व मीडिया बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि आप भी जागरूक नागरिक होने के नाते अपने आसपास कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों का उत्पादन एवं विक्रय होने की सूचना मिलने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर सहभागिता निभाये।ताकि हम मिलावटखोरों पर नकेल कस सके और आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना/शिकायत करने के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम नंबर 0291-2511085 पर जानकारी दे सकते हैं, जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर।
रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आजतक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….