जोधपुर25मार्च*चौपासनी जोधपुर स्थित सुंदर बालाजी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी चौपासनी मंडल की बैठक हुई
आज चौपासनी जोधपुर स्थित सुंदर बालाजी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी चौपासनी मंडल की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमंत जायनानी प्रतीक व्यास अंकित पुरोहित के नेतृत्व में बूथ समिति की मीटिंग रखी गई बूथ अध्यक्ष पर विचार विमर्श किया गया साथ इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हेमंत जायनानी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह राज पुरोहित भाजपा युवा नेता अंकित पुरोहित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सेन राजेश सेन अचला राम जी सेन सूरज सेन सभी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।