July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर25जनवरी*राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 42 वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण*

जोधपुर25जनवरी*राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 42 वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण*

जोधपुर25जनवरी*राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 42 वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण*

*रातानाङा पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 42 वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। राज. सरकार और चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार कोविड मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत रातानाङा स्थित पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में जनहित समूह फाऊंडर व समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में आज 42वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवङ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक, मेजर शिवलाल के निर्देशानुसार और लाईन ऑफिसर रामसिंह, एएसआई महेन्द्र कुमार, एएसआई जयकिशन, हैड कांस्टेबल सुर्यपाल सिंह, हैड कांस्टेबल छोटुराम, हैड कांस्टेबल भारत सिंह और कांस्टेबल मोहनसिंह की मेजबानी में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एल. रंगा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के सिंपल शर्मा, भानुप्रताप सिंह भाटी, प्रेमकिशोर सोनी और रविंद्र कच्छावा ने पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों, उनके परिजनों, 15+ आयु वर्ग और आमजन सहित 100 से अधिक लोगों का कोवेक्सीन की डोज लगाकर टीकाकरण किया। इस मौके पर जोधपुर के विश्व रिकोर्ड धावक तनिष्क गोड के केम्प मे आने पर सभी ने स्वागत किया

इस दौरान महेंद्र शर्मा, पंकज जांगिड़, विजय शर्मा, शांति चौहान, नीरज गुर्जर, विनय आर्य, कार्तिक, विष्णु प्रजापत, हेमा भाटी, हरिपुरी गोस्वामी, सुरज चौधरी, शंकरलाल सिलग, नरेंद्र सिलग, रविंद्र जांगिड़ और विपीन कक्कड़ आदि ने लाभार्थियों का ओन स्पोट रजिस्ट्रेशन कर व्यवस्था में सहयोग दिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.