जोधपुर24मई*सहयोग राशि से निर्मित कराया गया एक गरीब का आशियाना
जोधपुर के धनारी कला गांव में गत दिनों एक गरीब परिवार का अचानक आग लगने से घर जल गया था उसी परिवार को एक नया छोटा घर बना कर देने के लिए आर्थिक सहायता हेतु सोहन धनारी ने सोशल मूवमेंट चलाया था
जिसके चलते लगभग 55 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ जिससे उनका 10 X 20 फिट का ईंटों से बना हॉल तैयार हो गया तथा उसका दरवाजा एवं सीमेंट का प्लास्टर करके पूर्ण रूप से कंप्लीट किया गया
सोशल मूवमेंट का नेतृत्व करने वाले सोहन धनारी ने बताया कि 5 अप्रैल 2022 को धनारी कला के भोमाराम भील का कच्चा घर अपने आप आग से जल गया | तथा घर के साथ घर का सब कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया | इस देने घड़ी में सोशल मूवमेंट के माध्यम से नया घर बनाने का वादा किया और अपने मित्रों एवं परिचितों से आर्थिक सहयोग मांग कर नया घर बना कर देने का सपना साकार किया | इस सोशल मूवमेंट पूरे होने को लेकर चारों तरफ से सोहन धनारी की खूब सराहना हो रही है

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें