जोधपुर24जून*कांग्रेस सरकार में बहूत अहम भूमिका निभाने वाली महिला की जमीन पर भी दबंगो का कब्जा
आदरणीय यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब
सेवा में सविनय निवेदन है कि
नही हो रहा मेरा काम मेरा 30 × 60 का प्लॉट यूआईटी स्कीम कीर्ति नगर में 40 साल पहले लिया था किशते सभी जमा करने के बाद गए, कि बाउंड्री लगवा दे तो उसमे 10 फूट कब्जा किया हुआ था पता किया वो बोला मुझे ये दे रखा है ये तबसे मेरे पति ने इतना पैसा खिलाया ऑफिस वालों को परन्तु काम नही किया और वहा से फाइल गायब कर दी, मेरे पति हताश परेशान थे 2020 में घनश्याम ओझा जी महापौर थे हम अपने परिवार के साथ 20 दिन लगातार नजर निगम आते उन्होंने पूरा पता करके मुनीम जी का सहारा लेकर 40 साल पुराना रिकॉर्ड निकलवाया और जेडीए के ट्रांसफर का बताया और जेडीए उपायुक्त को लेटर दिया तबसे लगातार जेडीए निगम भेज रहा, निगम कह रहा जेडीए के पास है, थक हार कर मैंने यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र दिया , पेपर के साथ कलेक्टर को भी लिखा सब निगम और जेडीए भेज रहे है मेरी प्रार्थना है मेरे पति corona se death’me AIIMS से इलाज के बाद तबियत बिगड़ने में cimms अहमदाबाद इलाज के दौरान 4 बार स्टर्लिंग अहमदाबाद इलाज के दौरान खूब कर्जा हो गया है मेरे बच्चे भी अलग रहते है कुछ सहायता नही है कृपा करके जल्द इस समस्या का समाधान करवाए
अत्यंत पीड़ित विधवा उषा गर्ग सीनियर सिटीजन
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।