जोधपुर22जून*उषा गर्ग को सुपर एक्शन टीम में सेव चाइल्ड गर्ल की जिम्मेदारी दी गई _____
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रान्त 32333_2 के प्रांतीय गवर्नर लायन दिलीप जी तोषनीवाल द्वारा वर्ष 2022 _23 में सुपर एक्शन टीम में एम जे एफ लायन उषा गर्ग को प्रांत की डिस्टिक चेयरमैन बनाया सेव द गर्ल चाइल्ड के चेयरमैन बनाया गया है उषा गर्ग ने बताया कि पूरे प्रांत में कहीं भी किसी भी हॉस्पिटल में प्राइवेट क्लीनिक में कहीं पर भी भूण हत्या लिंग परीक्षण अपराध है इसके तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी स्कूलों विद्यालयों नुक्कड़ बस्तियों में ऑफिसों में बैंकों में कॉलेजों में हॉस्पिटल्स में और इस तरह से जागरूकता के शिविर लगाए जाएंगे और जहां पर भी इस तरह से पाया गया तो प्रशासन से मिलकर उस पर उचित कार्यवाही करने का पूरा प्रयास किया जाएगा कोशिश ये रहेगी कि माता-पिता अभिभावकों को भी बताना होगा की बेटियां घर में माता-पिता पूरे परिवार का प्रेम से ध्यान रखती है उनको उचित सम्मान और आहार देंगे बालक एवं बालिकाओं को एक जैसा व्यवहार किया जाए दोनों में पक्षपात ना किया जाए पहले तो बेटी को जन्म देने में पेट में ही नहीं मार दिया जाए यह पूरा प्रयास किया जाएगा दूसरी ओर जब बेटियां हैं उन पर अच्छा व्यवहार किया जाए और उनको स इज्जत मान सम्मान दिया जाए उचित आहार जच्चा बच्चा को दिया जाए बेटी को जन्म देने वाली मां के साथ भी अच्छा व्यवहार किया जाए बेटियां समाज में मान सम्मान बढ़ा रही हैं परिवार बेटियों के नाम से रौशन होते हैं यह हमें ध्यान देना होगा इस बात पर अपनी टीम के साथ प्रांतीय सचिव निशांत जैन प्रांतीय सलाहकार सुधीर सोगानी जी पीएम सी सी अरविन्द शर्मा जी पीडीजी अनिल नाहर जी
पीडीजी राजेंद्र अग्रवाल जी पीडीजी डॉक्टर आलोक व्यास जी पीडीजी लायन सुखराज मेहता जी उप गवर्नर डाक्टर संजीव जैन उप गवर्नर 2 लायन श्याम सुंदर मंत्री जी पीडीजी सतीष बंसल सभी लायन डिग्निट्रीज़ से मार्गदर्शन लेकर काम करेंगी

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*