October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर22अगस्त21*इंद्र देवता ने खुश होकर की मूसलाधार वर्षा

जोधपुर22अगस्त21*इंद्र देवता ने खुश होकर की मूसलाधार वर्षा

जोधपुर22अगस्त21*इंद्र देवता ने खुश होकर की मूसलाधार वर्षा

लायन्स क्लब ने 2 दिन पूर्व गर्मी से त्रस्त हुए लोगों के लिए एवम किसानों की अच्छी फसल के लिए इंद्र देवता को खुश करने के लिए मेढक मेढकी की शादी करवाई थी जिससे प्रशन्न होकर इंद्र देवता ने खूब मूसलाधार बारिश की, इसके लिए उन्ही महिलाओं ने इंद्र देवता को नाचकर गाकर भोग लगाकर धन्यवाद दिया और खुशी का इजहार किया  इस अवसर पर ऊषा गर्ग, प्रेम मल्होत्रा विद्या सेन विद्या चौधरी, , विजय लक्ष्मी पिप्पल और कई महिलाओं ने खुशी मनाई एवम मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मोह मीठा किया।

Taza Khabar