जोधपुर21जून*अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में लायंस क्लब लीनेस क्लब की तरफ से योगा किया गया
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में लायंस क्लब लीनेस क्लब की तरफ से सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में पार्कों में योगा किया ऐसा एक भी मेम्बर नहीं था जिसने आज के दिन योग के आसन न किया हो इसमें सभी मेम्बर्स को बहुत-बहुत जागरूक करने के लिए ढेर सारी बधाई सभी योग से लोगों का स्वास्थ्य सही रहता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क हार्ट फेफड़े सबकुछ स्वस्थ शरीर में बसते हैं इसलिए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में 1 दिन नहीं 365 दिन हमें चुस्त दुरुस्त रहने के लिए योगा के जो आसन आपको सूट करें करने चाहिए सभी क्लब्स में प्रांतीय गर्वनर संजय भंडारी जी प्रांतीय गर्वनर निर्वाचित दिलीप तोषनीवाल जी प्रांतिय उप गवर्नर लायन डाक्टर संजीव जैन प्रांतीय उप गवर्नर 2 लायन श्याम सुंदर मंत्री जी के मार्गदर्शन में और हमारी ऑल इण्डिया लिनेस प्रेजीडेंट अर्चना अग्रवाल जी के भी मार्गदर्शन में एडवोकेट विमल सेठ सुहाग चक्रवर्ती डॉक्टर अलका जैन कुसुम बंसल शकुंतला मूंदड़ा उषा गर्ग विद्या चौधरी दीप्ति जालानी इंदु बाला गुप्ता प्रभा काला काला मीना पंजाबी अनिता दानगढ़ डाक्टर अलका जैन नसरीन शायना सभी ने योगा किया और करवाया

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*