जोधपुर21अगस्त*त्रिदिवसीय निःशुल्क ज्योतिष शिविर संपन्न
जोधपुर। ज्योतिष आचार्य डॉ. लवली पुरोहित द्वारा स्वर्गीय राधा किशन जी पुरोहित की स्मृति में 3 दिवासीय निःशुल्क ज्योतिष शिविर दिनाँक 19 अगस्त से 21अगस्त तक जालोरी गेट बारी के अंदर नरसिंहदडा में स्थित सेतबंधु रामेश्वरम मंदिर में रखा गया, जिसका समापन आज समारोह पूर्वक हुआ। शिविर संयोजक श्यामकिशन पुरोहित और संस्था के सचिव माधव पुरोहित ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में करीब 500 लोगो द्वारा 1000 से भी अधिक जन्म कुण्डली निःशुल्क दिखाई गई। इस शिविर में ज्योतिष आचार्य द्वारा लोगो की जन्मकुंडली देखने के साथ ही हस्तरेखा कुंडली, प्रश्न कुंडली को लेकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। इस शिविर में सुनीता सोलंकी, मोहन किशन पुरोहित, भावना उधावत, दीपाली गौड़, मोना गौड़, सहित पूरे परिवार का संपूर्ण सहयोग रहा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें