जोधपुर20सितम्बर*गणेश विसर्जन का कार्यक्रम ढोल बाजे और नाच गाना के बीच हुआ सम्पन्न
आज 12 सेक्टर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर के रामचंद्र जी सावलानी जी के घर में गणपति जी का अनंत चौदस में विसर्जन हुआ धूम-धड़ाके से ढोल थाली के साथ मोहल्ले वालों ने 10 दिन तक लंगर पर्शादी का आनंद उठाया भजन कीर्तन ध धर्म का वातावरण कोविड-19 प्रशासन की गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी ने
दीपक सावलानी रामचंद्र सावलानी निर्मला सावलानी हितेश सावलानी किरण रामचंद्र चौधरी विद्या चौधरी आशु चौधरी राजेंद्र चौधरी सलोनी चौधरी मधु राठौड़ उषा गर्ग नीलू धर्मेंद्र मोनिका कृष्णानी कई बच्चों ने खूब धूम धड़ाके से नृत्य करते हुए तब ने गणपति जी को भिगो के पिघलाकर सभी कमरों में डालकर विसर्जन का प्रक्रिया पूरी करी और सभी ने उसके बाद लंगर प्रसादी और गणपति बप्पा को अगले बरस जल्दी आने के लिए आमंत्रित किया
जोधपुर से संवाददाता उषा गर्ग की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*