January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर20फरवरी*समाजसेविका उषा गर्ग के स्वर्गीय पति श्री विमल स्वरूप गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि में टीबी अस्पताल में मरीजों को भोजन कराया।

जोधपुर20फरवरी*समाजसेविका उषा गर्ग के स्वर्गीय पति श्री विमल स्वरूप गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि में टीबी अस्पताल में मरीजों को भोजन कराया।

जोधपुर20फरवरी*समाजसेविका उषा गर्ग के स्वर्गीय पति श्री विमल स्वरूप गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि में टीबी अस्पताल में मरीजों को भोजन कराया।

समाजसेविका उषा गर्ग के स्वर्गीय पति श्री विमल स्वरूप गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि में टीबी अस्पताल के अंदर चलने वाली अग्रवाल भोजन शाला में टीबी के मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन करवाया गया उषा गर्ग ने बताया उनके पति की कोरोना में एम्स में भर्ती थे ज्यादा सीरियस होने पर अहमदाबाद ले गए सिम्स हॉस्पिटल में 20 फरवरी 2022 को उनकी डेथ हो गई हर साल उनकी पुण्यतिथि में इसी तरह सेवा कार्य किए जाएंगे सभी को भोजन करवाने में यहां अग्रवाल समाज की भोजनशाला में जहां कई वर्षो से दोनो समय निशुल्क भोजन बड़े सम्मान के साथ मरीजों के परिजनों को करवाया जाता है भले कितने भी हो इस अग्रवाल भोजनशाला के आदरणीय अध्यक्ष श्री पीडी लीला जी सचिव अनिल सिंघल जी कोषाध्यक्ष वा व्यस्थापक श्री कैलाश जी सिंघल जिनके हाल ही में 3 स्टैंड लगे होने के बावजूद सभी मेंनेजमेंट फ़ोन पर ही कर रहे है व्यस्थापक श्री अरूण अग्रवाल जी ने पूरी तरह शुरू से सहयोग करवाया इसमें समाज सेविका अनिता परिहार वरिष्ठ सिस्टर टीबी अस्पताल की ममता त्यागी और हेल्थ ऑफिसर रंजना जैन रेखा वर्मा दीप्ति जालानी विजयलक्ष्मी पीपल संजय पीपल उपस्थित रहे

Taza Khabar