जोधपुर पत्रकार ( महेंद्र सिंह)
जोधपुर2अगस्त*फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न*
*राजपुरोहित बने अध्यक्ष*
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के चुनाव पावटा स्थित आर्य समाज भवन में संपन्न हुए। चुनाव में लगभग 300 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान होने के पश्चात मतगणना करके नतीजे घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र राजपुरोहित विजयी हुए । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश गहलोत से 48 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद के लिए रवि कुमार प्रजापत ने अब्दुल रहमान को 12 वोटों से पराजित किया। संदीप टाक, विशाल सांखला को 39 मतों से पराजित कर सचिव पद पर विजय हुए सह सचिव पद पर संदीप भाटी ने कुल 188 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी शैलेंद्र सिंह को 78 वोट से पराजित किया, महिपाल सिंह भाटी ने ताराचंद परिहार को कोषाध्यक्ष पद के लिए 39 वोटो से हरा कर अपनी जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया गुप्त मतदान से करवाते हुए विजेंद्र जायलवाल मुख्य चुनाव अधिकारी व सूरज प्रकाश, देवा राम व सुरेंद्र कुमार इन चुनाव अधिकारियों ने चुनाव सम्पन्न करवाए। एसोसिएशन द्वारा गठित चुनाव समिति में मांगी पुरी, शिव वर्मा व मनोज बोहरा ने चुनाव करवाने में अपनी महत्वपूर्ण दायित्व निभाते हुए चुनाव को व्यवस्थित करवाने का सफल प्रयास किया।एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपुरोहित ने बताया यह जीत हमारे सारे फोटोग्राफर भाइयों की हैl जिसमें विशेष संरक्षक पूर्व पदाधिकारी ,सदस्य का योगदान रहा! चुनाव के समय पूर्व अध्यक्ष नरेश गहलोत ने सभी फोटोग्राफर सदस्यों के सीने पर तिरंगा का चिन्ह लगाकर एकता का प्रतीक दर्शाया!

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*