जोधपुर19दिसम्बर2022*झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए की मदद।
लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आज राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय 14 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में विद्यार्थियों में आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया गया।
सामाजिक सरोकार निभाते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष श्रीमती उषा गर्ग और आरती जैन ने विद्यालय में अध्ययनरत कच्ची बस्ती के विद्यार्थियों में आवश्यकता की वस्तुएं टिफिन स्टेशनरी टूथपेस्ट व पौष्टिक आहार का वितरण किया साथ ही विद्यार्थियों के लिए दो बड़ी दरियां विद्यालय को भेंट कीं। श्रीमती उषा गर्ग ने विद्यार्थियों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर योगदान देने का आश्वासन दिया और खूब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्था प्रभारी डॉ.धर्म नारायण माथुर ने लायंस क्लब द्वारा दिए गए सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*