November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19अगस्त21*इंद्र देवता को रिझाने के लिए आज लोगो ने आज मेढक मेढकी का विवाह किया

जोधपुर19अगस्त21*इंद्र देवता को रिझाने के लिए आज लोगो ने आज मेढक मेढकी का विवाह किया

जोधपुर19अगस्त21*इंद्र देवता को रिझाने के लिए आज लोगो ने आज मेढक मेढकी का विवाह किया

बारिश ना होने के कारण इंद्र देवता को रिझाने के लिए आज लोगो ने आज मेढक मेढकी का विवाह किया

लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की तरफ से 11 सेक्टर स्थिति पिपलेश्वर महादेव में पंडित पवन जी जोशी द्वारा विवाह कराया गया विधिवत जिस तरह गर्मी भयंकर गर्मी से गुजरना पड़ा लोगों को और उस तरह वहां पर खेती-बाड़ी नहीं हो रही है कोरोना की महामारी से लोग निजात नहीं पा रहे हैं उसके बाद ऊपर से चारों तरफ रोजगार धंधा मंदा पड़ा हुआ है ऊपर से भयंकर गर्मी का तापमान बढ़ा हुआ और बारिश नहीं होने के कारण किसान खेती बाड़ी नहीं कर पा रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है महिलाएं घर के परिवार जन परेशान हैं बारिश हो जाये तो चारों तरफ लहराये फसल और उसमें खिल खिलाए जन खुशहाली हो उसके लिए इंद्र देवता जी की विधि विधान से मेंढक मेंढकी को आज बरात लेकर आए और बकायदा सात फेरे लेकर उनका शादी कराई गई आयोजक उषा गर्ग प्रेम मल्होत्रा ने बताया कि पुरानी परंपराओं के है इन्द्र देवता जी को खुश करने के लिए मेडक और मेंढकी के विवाह से खुशी होती है होती है महिलाओं ने करते हुए करते हुए जी को प्रसन्न करने के लिए उसके बाद सभी को नाश्ता पानी कर दिए गए और देवता जी से प्रार्थना की गई इस अवसर पर पदमा गोस्वामी अनु अरोड़ा प्रेमलता जी बसंती जी साधना जी सुभाषितानि जी प्रजापति रवि कबीर जी शर्मा दिव्या जी सीमा जी सोनू जी संतोष जी निधि सीमा इनके अलावा 50 महिलाओं ने इसमें भाग लिया सभी को बहुत पुरस्कार दिए गए और इस तरह विवाह संपन्न कराया और उनसे प्रार्थना की गई उषा गर्ग द्वारा सभी को उपहार दिए लायंस महावीर अध्यक्ष विमल प्रकाश सेठ सचिव सुभाष चक्रवर्ती विजयलक्ष्मी पीपल अध्यक्ष विद्या चौधरी सचिव अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी सभी उपस्थित थे

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.