जोधपुर17फरवरी*जोधपुर की जिला नवनियुक्त पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों की साधारण बैठक हुई।
आज दिनांक 16/02/2023 को जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग) जोधपुर की जिला नवनियुक्त पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों की साधारण बैठक स्पाइसी किचन पाल रोड पर रखी गई।जिसमे मुख्य अथितियो में भगवान सिंह सांखला (प्रदेश सचिव), श्री सुनील भाटी(प्रदेश स्टेट ज्वाइंट कॉर्डिनेटर ,श्री चेतन चौहान(जिला उपाध्यक्ष), श्रीमती पंवार(जिला उपाध्यक्ष)और जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित अथितियों एवं पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 19 फरवरी को जोधपुर के उमेद स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित करने के लिए और शानदार बजट पेश करने के बाद और कई जन कल्याणकारी योजनाएं घोषित करने पर पहली बार जोधपुर पधारने पर उनका धन्यवाद देने के लिए आमसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाने हेतु अपील की गई।प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की भी अपील की गई तथा कांग्रेस सरकार फिर से बने इसके लिए सभी ने संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धनराज सांखला द्वारा किया गया तथा पार्षद विशाल सांखला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नरेंद्र शर्मा
जिलाध्यक्ष(ओबीसी वर्ग विभाग)
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*