December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर15अक्टूबर*स्लम एरिया की बेटियों का पूजन व सम्मान कर मनाया गया नवरात्रि पर्व

जोधपुर15अक्टूबर*स्लम एरिया की बेटियों का पूजन व सम्मान कर मनाया गया नवरात्रि पर्व

जोधपुर15अक्टूबर*स्लम एरिया की बेटियों का पूजन व सम्मान कर मनाया गया नवरात्रि पर्व

आज rm2 उड़ान लीनस क्लब में प्रांतीय अध्यक्ष योगिता शर्मा जी प्रांतीय उपाध्यक्ष कुसुम बंसल जी के मार्गदर्शन में लीनेस क्लब और लायंस क्लब महावीर मृगनयनी ऐक्टिव ने उषा गर्ग विमल सेठ सुहाग चक्रवर्ती विजयलक्ष्मी पीपल विद्या चौधरी जी किरण चौहन जी सभी ने अपने अपने घर में बेटियो का जी मुहल्ले में है उनका पूजन किया गया और इसी कड़ी में स्लम एरिया की बच्चियों को एकदीन पहले साबुन और तैयार होने की पूरी सामग्री दी गई जिससे बच्चे तैयार होकर आए फिर उनका उसी तरह से जिस तरह से अपने परिवार में पूजन करते हैं उनके चरण धुलवाकर पूजा की गई तिलक लगाया गया उनको सैनिटाइजर नैपकिन खाद सामग्री काफी चीज उनको उपहार दिए बेटियां बहुत खुश हुही तैयार होने के बाद
कहीं भी नहीं लग रहा था यह स्लम एरिया के झोपड़पट्टी के बच्चे हैं उनको पूछा गया कि आप पढ़ाई करेंगे कुछ बच्चों
बच्चे स्कूल जा रहे हैं बाकी और जाना चाहते हैं उनको भी जल्द एडमिशन कराया जाएगा उस तरह के मामले की भी बच्चों को सभी ने मिलकर प्रसाद खाया और आशीर्वाद दिया उषा गर्ग ने बताया कि जिस तरह से 9 दिन माता रानी की पूजा ना करके हर समय बेटियों का सम्मान करना चाहिए उनका आदर देना चाहिए उनका हौसला बढ़ता है और वह देश का नाम करते हैं जब बड़े बुजुर्गों को घर के पता है खासकर पुरुष को की नारी शक्ति धन बुद्धि विद्यासभी देवियों में नारी स्वरूपा रूप में नारी शक्ति ज्यादा पूछी जाती है मां सरस्वती के रूप में विद्या बुद्धि सभी ब्रह्मांड द्वारा जो रचना रची गई है नारी स्थान सर्वोच्च है आपको मिलती उनकी आराधना करने से लक्ष्मी जी की आराधना करने से धन की प्राप्ति होती है मां दुर्गा की आराधना करने से शक्ति प्राप्त होती है दुश्मनों का संहार करती है मां काली माता जब सब तरह से शक्ति बुद्धि सब कुछ देवी माता नारी स्वरूपा के हाथ में है तो नारी का अपमान नारी की इज्जत बलात्कार की घटनाएं कैसे होती है यह मालिक क्या अजब दुनिया गजबमें खेल है इसके लिए उषा गर्ग विजयलक्ष्मी पीपल सुहाग चक्रवर्ती विमल सेठ खुशबू पीपल किरण चौहान और सभी लोगों ने अनुरोध किया और ज्यादा शक्ति नारी को बुद्धि शक्ति धन सभी देवें वह उनसे मुकाबला करने वाली गंदी नियत रखने वालों को धूल चटा कर उनका संघार कर
सकें

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.