जोधपुर15अक्टूबर*विद्यालय परिवार में सबसे बड़ा काम है सेव गर्ल बेटी बचाओ बेटी की सुरक्षा पर चर्चा हुई
देश में सबसे बड़ा प्रांत में सबसे बड़ा मोहल्ले विद्यालय में परिवार में सबसे बड़ा काम है सेव गर्ल बेटी बचाओ बेटी की सुरक्षा पूरी केसे हो?
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 E_2 की प्रांतीय सभापति सेव गर्ल की एमजेएफ लायन उषा गर्ग का कहना है कि सभी स्कूलों में सभी परिवारों में सबसे बड़ी जरूरत है कि बेटियों को कैसे बचाया जाए इसके अंतर्गत सभी विद्यालय में कॉलेजों में प्राइमरी स्कूलों में यह कार्यक्रम करना आवश्यक होगा बेटियों को जागरूक करना सबसे प्रथम कार्य होना चाहिए देश तभी विकास कर सकेगा चोखा स्थिथ आदर्श एकेडमी विद्यालय में जहां पर अधिकतर बालिकाएं हैं उन को जागरूक करने के उद्देश्य यह कार्यक्रम किया गया उषा गर्ग द्वारा बेटियों को काउंसलिंग की गई उनको समझाया और बैड टच गुड टच के बारे में और किस तरह से हमें अगर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर विद्यालय में और आगे पढ़ाई में दौड लगानी है इंजीनियर डॉक्टर आईएएस आरएएस बनना है तो हमें मजबूत बनना पड़ेगा हमें डरपोक नहीं बनना है बेटियां हैं हम बोल सकती हैं बेटियां चुनौती ले सकती है लड़किया चुनौती दे भी सकती है हम बेटियां हैं पढ़ सकते हैं बेटियां हैं हम आकाश में चढ़ सकते हैं बेटियां हैं बंदूक चला सकते हैं बेटियां हैं आईपीएस बन सकते हैं बेटियां सब कुछ कर सकती हैं उसी तरह से रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए आगे बढ़ना है तो हमें अपनी आवाज को बुलंद रखना पड़ेगा अटूट विश्वास अपने जुनून के साथ आगे बढ़ना होगा और ऐसे ऐसे लोगों से जो महिलाओं को गलत नजर या गलत व्यवहार व्यभिचार करेंगे उन्हें पहचान कर सबके सामने लाना होगा उनका सामना करेंगे उन लोगों को पहचानना है और लोगों के सामने करना है आंखों में यही वह उम्र होती है जब बच्चे में डर बैठ जाता है या बच्चे में जोश आ जाता है तो उस लिए सभी विद्यालय से बच्चों को बहुत ही हिम्मतवाला बनाया जाएगा अब बहुत जरूरी तरीके से हर विद्यालय में प्राइमरी के बाद प्राथमिक विद्यालय में और इंटर स्कूल तक कॉलेजों में सब जगह सेल्फ डिफेंस आत्म सुरक्षा के प्रशिक्षण दिए जाएंगे गर्ग ने कहा कि आज आदर्श एकेडमी की स्कूल में चोखा में चेयरमैन समाजसेवी मिश्रीलाल सोडा आदर्श स्कूल सुशीला सोडा जी चेयरमैन आदर्श स्कूल मंजू राठौर सीमा शर्मा लायंस उपाध्यक्ष आरती सोनी निर्मला लालवानी रेखा माथुर प्रेमलता संजना शाक्य प्रियंका निर्माण दीपिका सुमन लखानी वर्षा प्रजापत दुर्गा प्रजापत चंद्र प्रकाश प्रजापत गौरव आचार्य महेंद्र कुमावत इन सभी लोगों ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए सभी बच्चों ने अपने विचार भी रखे और उनको पारितोषिक भी दिए गए कार्यक्रम का संचालन ठाकुर जयपाल ने किया
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें