March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर13सितम्बर*बेटियों की सुरक्षा और संरक्षा आज की जरूरत*- *प्रेमचंद सांखला*

जोधपुर13सितम्बर*बेटियों की सुरक्षा और संरक्षा आज की जरूरत*- *प्रेमचंद सांखला*

जोधपुर13सितम्बर*बेटियों की सुरक्षा और संरक्षा आज की जरूरत*- *प्रेमचंद सांखला*

बेटी एक मुस्कान संस्था व लायंस क्लब दुर्गा शक्ति जोधपुर के तत्वधान में रविवार को 40 प्रतिभाशाली व अनुभवी अधिकतर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को माला, श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह, व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया
*ब्रह्म सिंह जी गहलोत, मंजू लता थानवी, ज्ञानेश्वरी दीक्षित को लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया*
बेटी एक मुस्कान संस्था की अध्यक्ष लतिका सोलंकी ने बताया कि रविवार
को
चौपासनी रोड स्थित बोन बॉयज क्लब में आयोजित हुवा।
इस अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस भी मनाया गया
कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम उस वक्त और भावुक हो गया जब पुराने टीचर एक दूसरे से परिचित हुए।
कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति पर नृत्य चौमासा कोरियोग्राफर सुमन कंवर सिसोदिया नूतन डांस एकेडमी ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा संभाग प्रेमचंद सांखला तथा विशिष्ट अतिथि अमृतलाल .जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मानंद महर्षि उपनिदेशक निदेशालय बीकानेर ने की विशिष्ट अतिथि हापुराम चौधरी . माधो सिंह सांखला. लक्ष्मण सिंह गहलोत रहे कार्यक्रम का संचालन अंकिता शर्मा द्वारा किया गया तथा *कार्यक्रम का सफल संयोजक कुसुमलता परिहार ने किया*
*इस अवसर पर संस्था संरक्षक दीपक सोलंकी . राज वैष्णव.भीम सिंह सोलंकी .माया गहलोत. शेख अब्दुल्लाह.गरिमा सोलंकी .विनोद महेश्वरी .संगीता सोलंकी आदि* गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*जिन का सम्मान हुआ*
ब्रह्म सिंह जी गहलोत, मंजू लता थानवी, ज्ञानेश्वरी दीक्षित, सेवानिवृत्त कौशल्या अग्रवाल, हयूसन मंडी स्कूल डॉक्टर मंजू जोशी जय नारायण विश्वविद्यालय, किरण दवे, शीला आसोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, शकुंतला सांखला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणी, पूर्व प्रधानाचार्य तारा कछवाहा वैदिक कन्या बागर चौक, मधुबाला वैदिक कन्या विद्यालय बागर चौक, सरोज सांखला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटिया नाड़ी, कानाराम चौधरी नेवरा रोड ओसियां, प्रिंस व्यास राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल हयूसन मंडी, रंजना गहलोत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल गुलाब सागर, रामेश्वर प्रसाद शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटिया नाड़ी जोधपुर, पुखराज परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालसमंद, रेखा प्रजापत बोधि इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर, सुमन कंवर सिसोदिया आर्ट एंड कल्चर फोक डांस टीचर नूतन डांस एकेडमी, सुनीता राखेचा लक्की बाल निकेतन स्कूल कमला नेहरू नगर अमिता शर्मा इवोक एजुकेशन स्कूल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जीशान अली अलवामें कान्वेंट स्कूल, सुश्री मीनाक्षी सोनी, वेदिक इंटरनेशनल स्कूल किला रोड , मोनिका सोलंकी सूरसागर स्कूल, यशपाल खींची राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर, तुलसीराम राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बुड़किया, राजेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिला बाग, बेला सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी रोड, अभिषेक परिहार डीपीएस स्कूल पाल रोड जोधपुर, रेणू राजकीय माध्यमिक विद्यालय जाटी शिव मानसागर,
आकांक्षा चौधरी, कंचन, अंजलि पुरोहित, रक्षा वैष्णव, दीक्षा वैष्णव, शिवानी राठौर, कोमल गोस्वामी, सोनाली आचार्य डांस ग्रुप नूतन डांस एकेडमी इत्यादि

About The Author