जोधपुर12मई*अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रेडिएंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिवस केक काटकर मनाया
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रेडिएंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल जोधपुर पाल रोड में नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिवस केक काटकर तथा कैंडल जलाकर धूमधाम से मनाया गया।
रेडिएंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल जोधपुर में डॉ हिमांशु त्यागी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा की भावना को लेकर उन्होंने नर्सिंग का सूत्रपात किया जो आज के युग में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. हितेश चौहान, डॉ तरुण, डॉ आकाश, नर्सिंग अधीक्षक लाजपत जांगिड़, दीपक सेन, प्रकाश, पत्तुराम, डिंपल राव, ईंदू आदि उपस्थित रहे।
दूसरी और सुविधा प्रभारी चेतना सेन, प्रयोगशाला तकनीशियन हुकमाराम शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नर्सिंग दिवस क्यों मनाया जाता है उसकी महत्ता बताई। इस मौके पर रेडिएंट हॉस्पिटल की पूरी टीम भी मौजूद रही।

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)