जोधपुर10फरवरी*राजस्थान की जनता ने बजट को लाभकारी सभी के लिए राहत देने वाला बताया।
उषा गर्ग द्वारा सभी नेताओ राजमंत्री बाल विकास विभाग श्रीमती संगीता बेनीवाल जी जोधपुर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार जी जोधपुर विधायक श्रीमती मनीषा पवार जी और राजमंत्री पशुधन श्री राजेंद्र सोलंकी जी राजसीको चेयरमैन श्री सुनील परिहार जी सूरसागर विधायक प्रत्याक्षी प्रोफेसर अयूब खान साहब दक्षिण जिलाध्यक्ष श्री नरेश जोशी जी उत्तर जिलाध्यक्ष श्री सलीम खान जी ग्रामीण अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल जी ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा जी प्रीतम शर्मा जी उषा गर्ग श्री पूर्ण सिंह राजपुरोहित जी सुधीर व्यास जी संजय व्यास जी श्री संजय पीपल जी विजय लक्ष्मी पीपल जी सुमन माथुर जी आरती मगनानी लता धनकानी इम्तियाज जी सभी ने बजट को लाभकारी सभी के लिए राहत देने वाला राजस्थान की काया पलट देने वाला ऐतिहासिक बजट की सभी जनता को बधाई दी तथा यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब का आभार धन्यवाद प्रकट किया

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें