जोधपुर10अगस्त21*माली सैनी विवाह योग्य युवक-युवती परिचय पुस्तिका -2021 का लोकार्पण
विवाह योग्य युवक-युवती के चयन में परिचय पुस्तिका अभिभावकों के लिए
मददगार साबित होगी – जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा
जोधपुर। माली सैनी समाज विवाह योग्य युवक युवती के परिचय की विस्तृत जानकारी के लिए परिचय पुस्तिका 2021 का प्रकाशन समाज के अभिभावकों के लिए उपलब्धता का एक अनुकरणीय प्रयास है इस पुस्तिका में युवक युवती का विस्तृृत परिचय कलर फोटो के साथ सभी जानकारियों का प्रकाशन कर सामाजिक पत्रिका माली सैनी सन्देश एवं माली सैनी समाज सेवा संस्थान द्वारा किया गया प्रयास सरहानीय है। यह बात आज बड़ा रामद्वारा, सूरसागर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायधिपति देवेन्द्र कच्छवाहा ने कही।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों को विवाह योग्य युवक युवती के चयन हेतु विकल्पों की कमी थी और अभी जो माहौल चल रहा है उसमें सामाजिक आयोजन नहीं हो रहे है और सभी का मिलना जुलना भी न के बराबर है। इस पुस्तिका के माध्यम से परिजनों को घर बैठे एक नहीं अनेकों ऑप्शन उपलब्ध होने से योग्य वर वधु का चयन करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर महंत रामप्रसाद जी महाराज ने कहा कि सामाजिक पत्रिका माली सैनी संदेश द्वारा वर्ष 2003 से समाज के विवाह योग्य युवक युवति परिचय सम्मेलन एवं परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है जिसके लिए में मनीष गहलोत एवं उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं। समाज को जोड़ने के लिए आप सभी का प्रयास सभी के लिए अंत्यत उपयोगी साबित होगा।
माली सैनी समाज सेवा संस्थान के प्रदेश मंत्री धमेन्द्र सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रिका प्रकाशन के लिए देश के विभिन्न प्रदेशो जिलों एवं विदेशों से भी विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय का संकलन 3 महीनें से किया गया है और यह हमारा प्रयास रहा है कि इस पुस्तिका के माध्यम से योग्य वर वधु के चयन हेतु परिजनों को एक से अधिक ऑप्शन मिले।
विवाह योग्य युवक युवती परिचय पुस्तिका के संपादक मनीष गहलोत ने बताया कि हमनें सोशल मिडिया के माध्यम से यह सभी जानकारिया प्राप्त कर उनका प्रकाशन किया है हमारे द्वारा इससे पहले भी परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष कोरोना महामारी में समाज का प्रथम आॅनलाईन परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया था जिसमें 1 हजार से ज्यादा युवक युवतियों एवं परिजनों ने भाग लिया था तथा उस परिचय सम्मेलन के माध्यम से 300 वैवाहिक संबध परिणय सूत्र में बंधे थे। यह पुस्तिका भी सैकड़ों विवाह योग्य वर वधु के विवरण के साथ चयन हेतु सभी के लिए मददगार साबित होगी। इस पुस्तिका में उच्च षिक्षित, उद्योगपति, डाॅक्टर, सीए, व्यापारियों के साथ सरकारी विभागों में कार्यरत युवक युवती की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
इससे पूर्व महंत रामप्रसाद जी महाराज ने न्यायधिपति देवेन्द्र कच्छवाहा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण कच्छवाहा का साफा, शाॅल एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया।
इस अवसर पर माली सैनी समाज सेवा संस्थान की जिलाध्यक्षा श्रीमती कुसुमलता परिहार, संगठन मंत्री अर्जुन सिंह गहलोत, आॅल इण्डिया माली सैनी समाज के प्रदेष मंत्री पंकज सांखला, उद्य़ोपति प्रवीण सिंह परिहार, बिल्डर नरपत सिंह सांखला का भी महंत रामप्रसाद जी महाराज ने पत्रिका प्रकाशन में सहयोग करने पर सम्मानित किया। न्यायधिपति देवेन्द्र कच्छवाहा ने बड़ा रामद्वारा का अवलोकन कर संतो की तपोभूमि को नमन करते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर में सपत्नीक दर्शन लाभ लिया।
माली सैनी समाज सेवा संस्थान की और से लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति उपाध्यक्ष पूजा दवे व सभी पधारें मेहमानों भक्तजनों का पंकज सांखला ने आभार प्रकट किया करते हुए कहा कि यह विवाह योग्य युवक युवती परिचय पुस्तिका 2021 हमारे कार्यालय में उपलब्ध है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,