March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर08फरवरी**सिद्धि जौहरी बनी रिफ़ २०२२ की सल्लाहकार*

जोधपुर08फरवरी**सिद्धि जौहरी बनी रिफ़ २०२२ की सल्लाहकार*

जोधपुर08फरवरी**सिद्धि जौहरी बनी रिफ़ २०२२ की सल्लाहकार*

वीर भूमि राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर की बहु सिद्धि जौहरी को 8वें राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, RIFF 2022 के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है । मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, मिसेज गैलेक्सी क्वीन इंडिया, महिला सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर, समाजसेवा, कला और संस्कृति, संगीत और सिनेमा के प्रचार में भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य शैक्षिक राजदूत के रुप मे विगत कई वर्षों से सेवारत हु । सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देश और प्रदेश की हर संभव सेवा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ती हुई सिद्धि जौहरी हर्षोल्लास के साथ फ़ेस्टिवल में सबको आमंत्रित कर रही हैं।

मनोनीत होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए रिफ़ के फ़ाउंडर और सी.ई.ओ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि इस बार 8वा राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज़ 25 मार्च से 30 मार्च 2022 तक जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है । जोकि हम सभी के लिए बेहद गर्व का विषय है। इस राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संरक्षक स्वर्गीय श्री ओम पुरी, भारतीय अभिनेता और श्री केएल जैन राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) और राहुल रवैल, भारतीय फिल्म निर्देशक, मुंबई हैं।

प्रत्येक वर्ष इस आयोजन के द्वारा सिनेमा, कला, साहित्य और आध्यात्मिक जगत की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाया जाता है, जिसके द्वारा वह अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर ला सकते है । इस वर्ष 8वें राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का विषय “सिनेमा और आध्यात्मिकता” है।
कोरोना के माहौल में जहाँ चारो ओर उदासीनता – नकारात्मकता आ गई है, वही ऐसे आयोजन पुनः युवा पीढ़ी और समाज मे ऊर्जा का संचार करेंगे ।

राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 का उद्घाटन 25 मार्च 2022 और समापन समारोह एवं पुरस्कार 30 मार्च को जोधपुर में आयोजित होगा । जिसमें सिनेमा और आध्यात्मिक जगत के गणमान्य व्यक्तित्व से लेके बॉलीवुड के सितारे जोधपुर की धरती पर पधारेंगे ।

About The Author