जोधपुर08फरवरी*लक्ष्मणगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नेशनल हाईवे 65 पर चलती हुई गाड़ी को पीछे से टक्कर मारकर लूट करने वाली गैंग के तीन शातिर मुलजिम बापर्दा गिरफ्तार, लक्ष्मणगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लक्ष्मणगढ़ /सीकर
सीकर के लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाऊ क्षेत्र में 30 जनवरी को हाईवे पर चलती हुई क्रेटा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारकर गाड़ी लूटने वाली गैंग के तीन शातिर मुलजिम बापर्दा गिरफ्तार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद। नेशनल हाईवे 65 पर क्रेटा गाड़ी लूटने की गंभीरता के मध्य नजर संजय कुमार क्षेत्रीय आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज के आदेशानुसार कुंवर राष्ट्रदीप आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला सीकर , रामचंद्र मुंड़ आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर व श्रवण कुमार झोरड़ आरपीएस वर्ताअधिकारी लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाअधिकारी पुलिसथाना लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रभावी पर्यवेक्षण कर घटना का खुलासा कर बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली । 30 जनवरी की रात को जोधपुर के ओसिया निवासी सुधीर विश्नोई अपने साथी नारायण सिंह भाटी के साथ जोधपुर से रवाना होकर हरियाणा हिसार की तरफ जा रहे थे उसी दौरान नेशनल हाईवे 65 पर उनकी क्रेटा गाड़ी को पीछे से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से टक्कर मारकर उनकी क्रेटा गाड़ी सहित उनका जरूरी सामान,दो लाख रूपये लूट लिए थे उसके बाद लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक टीम अशोक चौधरी थाना अधिकारी लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में गठित की गई जिसमें कानि. राजेंद्र कुमार, कानि.विक्रम सिंह,कानि. राजेंद्र कुमार, कानि. कमलेश कुमार, कानि. सुरेश कुमार, महिला कानि. सुनीता तथा कानि. महावीर सहित 8 सदस्यों वाली टीम ने गंभीरता से इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू की, मीडिया से बातचीत में बताया है कि पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप आईपीएस के आदेशानुसार अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाअधिकारी लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम में चूरू बीकानेर हनुमानगढ़ रवाना की गई तथा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए घटना के आसपास जिला चूरू एवं बीकानेर एवं हनुमानगढ़ क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के तकनीकी साधनों के माध्यम से अज्ञात मुलजिमान व माल मशरुखा की तलाश की गई। मुखबीरान खास मामूर किए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साधनों के माध्यम से मुलजीमान के आने जाने के रूट का पता लगाया तब जाकर जोड़किया जिला हनुमानगढ़ पहुंचकर घटना के मुलजिमान की पहचान कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर मुलजिम परविंदर सिंह , भैरू सिंह, हितेश जांगिड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मुलजिम परविंदर सिंह जिनके ऊपर 1 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, हत्या का प्रयास करना ,डकैती ,अवैध हथियार जैसे संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज है पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि या अपराधियों की गैंग द्वारा कम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रात्रि के समय चलती गाड़ी को पीछे से धीमी टक्कर मार कर हथियार से फायर कर गाड़ी लूट ले जाते हैं। इस पूरे मामले का खुलासा करने में कानि. विक्रम सिंह का विशेष भूमिका रही उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया। इस घटना के बाद पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम से पूछताछ कर रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*