November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर08अगस्त23*शांति अहिंसा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन बूंदी में हुआ आयोजित

जोधपुर08अगस्त23*शांति अहिंसा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन बूंदी में हुआ आयोजित

जोधपुर08अगस्त23*शांति अहिंसा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन बूंदी में हुआ आयोजित

 

आदरणीय शांति अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष शर्मा जी जोधपुर संयोजक श्री शिवकरण जी सैनी जी के वजह से शांति अहिंसा विभाग के राष्ट्रीय महिला संवाद सम्मेलन बूंदी में 5 और 6 अगस्त को अटैंड करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इतना खास इंतजाम था महिलाओं को सभी तरह के प्रशिक्षण के अलावा पूरे सभी संबंधित विषयों पर संवाद और अपने विचार प्रकट करने का खुला मंच दिया गया इतनी सुंदर व्यवस्था के साथ सभी महिलाओं जो पूरे राष्ट्र से उड़ीसा ,बिहार उत्तरांचल,महाराष्ट्र ,बंगाल,मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिले लगभग पूरे राष्ट्र से महिलाओं ने भाग लिया सुबह प्रभात रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी महिलाओं ने इतना एंजॉय किया सीनियर पधाधिकारी प्रशांत जी और फैकल्टी मनोज जी प्रेना जी का मार्गदर्शन मिला संयोजक श्री राजकुमार जी माथुर साहब ने अच्छी व्यवस्था और सभी का ध्यान दिया ये निदेशक मनीष जी ने बता दिया शांति और अहिंसा विभाग में महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या में पूरे राष्ट्र से एक आवाज में अपनी उपस्थित से मौजूदा केंद्र सरकार को भी ये बताने का प्रयास किया कि महिलाएं पूरे भारत में होने वाले महिला शोषण का खुलकर विरोध करने के लिए एकमत एक शक्ति के रूप में बिगुल बजा चुकी है और आने वाले चुनाव में गांधी गिरी से शांति अहिंसा के मार्ग में चलते हुए भटकी हुई जनता को सही मार्ग में ले जाने का कार्य घर घर तक राजस्थान सरकार द्वारा चलाई हुई लाभकारी योजनाओं को पहंचाएंगी और राजस्थान में इतना बड़ा महिला सम्मेलन करना यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब और श्री मनीष शर्मा जी को बधाई देंगे चाहेंगे चौथी बार अशोक गहलोत साहब मुख्यमंत्री बने मेरे उषा गर्ग जोधपुर और आशा गुप्ता राधा शर्मा ललिता गर्ग शीला त्यागी मरियम जी पूरे राष्ट्र से महिलाए जो संयोजक सह संयोजक और गैर सरकारी सदस्य शांति अहिंसा विभाग की को मौका दिया जोधपुर के शिवकरण जी सैनी साहब ने (जोधपुर के संयोजक ) उषा गर्ग तहेदिल से शुक्रिया धन्यवाद अर्पण करती हूं जय जगत उषा गर्ग

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.