जोधपुर05सितम्बर*पूर्व यूआईटी चेयरमैन राजस्थान की 11बीं पुण्यतिथि पर उमड़ा पूरा जोधपुर
जोधपुर के विकास के भागीरथ जोधपुर की सूरत और सीरत को एक सुंदर और विकसित करने में जो सहयोग आदरणीय पूर्व यूआईटी चेयरमैन राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष विधायक रहे स्वर्गीय श्री मानसिंह देवड़ा साहब की 11वी पुण्यतिथि पर आज उनकी पुत्री हमारी प्रिय उत्तर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार जी के यहां जो श्रदांजलि देने पूरा जोधपुर का कुनबा उमड़ पड़ा उनकी लोकप्रियता और उनका प्रेम स्नेह जिस तरह श्री मानसिंह देवड़ा जी रक्खा करते थे प्रिय हम सबकी महापौर से ज्यादा हम सबकी अपनी कुंती देवड़ा परिहार जी ने उसको और भी ज्यादा मेनटेन करने की दिल से कोशिश की शायद ही कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या कोई विभाग रहा हो या विपक्ष रहा हो सभी स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपने आप को सौभाग्यवान समझ रहे थे इधर रक्तदान करने के लिए युवा और कार्यकर्ता और शायद सभी एक से बढ़कर एक होड़ में लगे हुए थे लग रहा था कि सभी कुंती जी को अपना सहयोग के लिए उनके साथ खड़े होने के लिए आतुर है सभी एक लाइन में कह रहे थे कुंती जी हम आपके साथ हैं हम आपको पसंद करते हैं हम आपकी कार्यशैली को पसंद करते हैं इस तरह से इतना अच्छा अरेंजमेंट था चारों तरफ हवा का ध्यान रखा गया था लोगों के बैठने का ध्यान रखा था और हर एक आम और हर एक खास के लिए एक जैसा बंदोबस्त था हर एक को बुलाया जा रहा था मान मनवार हो रही थी कि बता नहीं सकते कि जैसे कोई बारात में आए है कुछ खास मिलनसार कार्यकर्ताओं ने अरेंजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रखी थी लोगों की हर चीज का ध्यान रखा गया कुंती जी की तबियत ठीक ना होने के कारण भी वे सभी से मिली जोधपुर की महिला कांग्रेस में शायद ही कोई एक भी सदस्य होगा जो ना आया हो स्वर्गीय मान सिंह देवराज जी को श्रद्धांजलि देने तो आना ही था दिल से और सच्चे दिल से वह हमारी प्रिय उत्तर महापौर कुंती देवड़ा जी के साथ ये ही कहना चाह रही थी कुंती जी आप हमारी बहुत अपनी हैं हम आपके साथ खड़े हैं आप बहुत आगे बढ़े स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा जी को नमन करते हैं और कुंती जी के बेइंतेहा सफल कार्यक्रम को बधाई भी देते हैं आपने पूरा जोधपुर का जैसे कार्यकर्ता सम्मेलन से ज्यादा आज आपका यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें जोधपुर आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव जी गहलोत जी राजमंत्री श्रीमती संगीता बेनीवाल जी जोधपुर विधायिका मनीषा पवार जी जोधपुर उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान जी दक्षिण जिला अध्यक्ष नरेश जोशी जी जोधपुर सूरसागर विधायक प्रत्याक्षी प्रोफेसर अयूब खान साहब बाबूलाल जी गहलोत जगदीश जी सांखला लियाकत जी रंगरेज लियाकत जी उमस पार्षद योगेश जी गहलोत पार्षद हाकिम खान मारवाड़ पार्षद गट्टसा पार्षद इरफान बेली पार्षद सुरेश सागर भाई जफर खान सिंधी नरेंद्र जी कछवाहा निर्मल जी कच्छावा मिश्री लाल जी गहलोत उषा गर्ग लता जी धनकानी आरती मंगलानी शशिकांत जोशी लता व्यास अनीता परिहार हेमलता चौधरी पारो खान पठान सुमित्रा चौधरी मधु कबाड़ आशा मेहता नरेंद्र जी कच्छावा
पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी बीजेपी राजू भाई कादरी वसीम क्रिकेटर के अलावा भी बहुत-बहुत बधाई आपको और जोधपुर के विकास के भागीरथ स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा जी की पुण्यतिथि पर लोगों का स्नेह देखकर सबने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा मान सिंह देवड़ा जी आपका मान सम्मान रहेगा उषा गर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-