जोधपुर05जनवरी2023*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री भंवरलाल जी हटवाल को उदयमन्दिर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
*आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री भंवरलाल जी हटवाल को उदयमन्दिर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनके निवास स्थान पाबूपुरा मे पहुंचकर धानका समाज के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने साफा माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।*
*श्री हटवाल जी ने सभी कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाई।* *सभी कार्यकर्ताओ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह ड़ोटासरा जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने साफा पहनाकर स्वागत किया ,धानका महासभा के* *वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मतसिंह मौर्य कोषाध्यक्ष देवकरण ड़ाबला,सचिव देवीसहाय कायत,खेल मंत्री संदीप मावर, वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक कन्नौजिया, समाज सेवी एवं पार्षद प्रत्याशी विनय आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल वैष्णव, प्यारेलाल सोलंकी ने मालाओ से लादकर हार्दिक स्वागत किया ।*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*