April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर04जुलाई*वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉ0 नरेश कुमार मीणा को वर्ष 2022 का "बेस्ट ग्रामीण विकास प्रशिक्षक" का अवार्ड दिया गया

जोधपुर04जुलाई*वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉ0 नरेश कुमार मीणा को वर्ष 2022 का “बेस्ट ग्रामीण विकास प्रशिक्षक” का अवार्ड दिया गया

जोधपुर04जुलाई*वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉ0 नरेश कुमार मीणा को वर्ष 2022 का “बेस्ट ग्रामीण विकास प्रशिक्षक” का अवार्ड दिया गया

आप सभी के आशिर्वाद एवम सहयोग से वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुझे वर्ष 2022 का “बेस्ट ग्रामीण विकास प्रशिक्षक” के अवार्ड से नवाजा गया है,यह मेरी संस्था मीनेश सेवा संस्थान एनजीओ द्वारा विगत वर्षो में सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रसार एवम लोगो में जागरूकता पैदा करने और टोंक जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया है,भुवनेशर(उड़ीसा) में वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में मुझे ट्राफी,मेडल एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,इसके लिए में वर्ल्ड चेरिटी फाउंडेशन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं !
आपका अपना
# डा. नरेश कुमार मीणा#
(पूर्व जिला परिषद सदस्य)
निदेशक, मीनेश सेवा संस्थान कुरासिया(टोंक)
प्रदेश महामंत्री, एससी एसटी विकास परिषद राजस्थान
प्रदेश उपाध्यक्ष, आदिवासी एकता मंच राजस्थान

About The Author

Taza Khabar