जोधपुर02जनवरी2023*गेट टू गेदर व स्नेह मिलन कार्यक्रम पीली टंकी भगत की कोठी में आयोजित किया गया,
हमारे शास्त्रीनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री रामेश्वर गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित गेट टू गेदर व स्नेह मिलन कार्यक्रम पीली टंकी भगत की कोठी में आयोजित किया गया, इस अवसर पर श्रीमति संगीता बेनीवाल, श्रीमति कुंती देवड़ा परिहार, श्रीमति कीर्ति सिंह भील, शहर विधायक , श्री नरेश जोशी, श्री सलीम ख़ान, श्री शांति लाल लिम्बा, श्री ओमकार वर्मा, श्री अनिल टाटिया,श्री एन के दायमा, श्री श्यामसुंदर शर्मा, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री सोहनलाल जांगिड,श्री कन्हैया लाल जांगिड वरिष्ठ एडवोकेट, श्री देवेन्द्र जांगिड, श्रीविनोद जांगिड, श्री प्रकाश जांगिड, श्री किशन शर्मा, श्री महेंद्र शर्मा, श्री विनोद चौहान एडवोकेट रातानाडा, श्रीमहेंद्र परिहार, श्री श्याम लांबा, श्री भंवरलाल सियोल, श्री रामनिवास गोदारा, श्री फूल चंद बंजारा, श्री एस पी, गुर्जर, श्री मुकेश राव, श्री विरेन्द्र माथुर, श्रीमति विजयलक्ष्मी पटेल, श्री परसराम प्रजापति, महेंद्र जी मेवाड़ा, श्री रमेश बोराणा, श्री आनंद सिंह, श्री राजू सैन, श्री कुलवंत खन्ना और हमारे कई वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस, व युवा साथी उपस्थित हुए, श्री राजेंद्र किशन व्यास जी व श्री संजय अस्थाना द्वारा शानदार व्यवस्था की, कार्यक्रम आयोजित करने हेतु श्री रामेश्वर गुर्जर जी बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने सभी को याद किया,🙏🏻🙏🏻 देवेन्द्र जांगिड वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस, किशन शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता सरदारपुरा वार्ड 56, दक्षिण 🙏🏻

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग