जोधपुर01मई*तेयुप सरदारपुरा के प्रयास से मरणोपरान्त नेत्रदान**परिषद द्वारा 38वां नेत्रदान*
*2 व्यक्तियों को मिल सकेगी रोशनी*
*मानव सेवा का अनूठा प्रकल्प, नेत्रदान कराने का ले संकल्प*
यह उद्घघोष, तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा का मुख्य ध्येय बन चुका है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा परिषद तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा ने गत कई दिनों से जोधपुर संभाग में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।
रूढिवाद से हटकर, पारिवारीकजनों को नेत्रदान की उपयोगिता को समझाकर, नेत्रदान कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
तेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य करते हुवें दिवंगत व्यक्ति के पारिवारीकजनों को समझाकर दिंवगत व्यक्ति का मरणोपरान्त शहर के विभिन्न नेत्र बैंकों की टीमों द्वारा नेत्रदान कराया जा रहा है।
आज तेयुप द्वारा मूलतः जोधपुर निवासी *स्व.श्री नरपत राज बच्छावत पूत्र स्व. श्री लूणकरण जी बच्छावत* परिवारजन को दिवंगत के मरणोपरान्त नेत्रदान के लिये तैयार किया गया।
तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी व मंत्री कैलाश जैन ने बताया अभातेयुप ने नेत्रदान के लिये जागरूकता लाने के लिये हर जोन के लिये जोनल प्रभारी व हर क्षेत्र में स्थानीय प्रभारी की नियुक्ति की है, जो स्थानीय स्तर पर कार्य करते हुये नेत्रदान से होने वाली मानवीय सेवा को बताने के साथ साथ दिवंगत की पहचान कर समय रहते पारिवारीजन को नेत्रदान के लिये सहमत करने से लेकर, जन जन तक इस मानवीय सेवा के लिये जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
*नेत्रदान के जोधपुर संभाग के प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि श्री अनिल जी नाहटा ,कैलाश तातेड की प्रेरणा से 51 वर्षीय स्व.श्री नरपत राज बच्छावत पूत्र स्व. श्री लूणकरण जी बच्छावत नेत्रदान के लिए लिये पारिवारजन गणपत राज, उगम राज ( भाई ) शुभम (पुत्र ) आदि ने अपनी सहमति दी*।
दिंवगत के दोनों कॉर्निया *टेक्नीशियन मुस्वीर अंसारी* द्वारा द्वारा लिए गए
गौरतलब है तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा यह अड़तीसवां नेत्रदान करवाया गया है।
गौरतलब है तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा नेत्रदान, अंगदान, रक्तदान, SDP डोनेशन, युवाओं को आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, विहार सेवा आदि के लिये निरंतर रूप से जागरूकता ला लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
More Stories
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल