जोधपुर 25 मई* मंहगाई राहत कैंप का दो दिवसीय आयोजन किया गया।
रिपोर्ट – जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
जोधपुर 25 मई* Ward No 3,4,5,व 6 में “मंहगाई राहत कैंप” का दो दिवसीय आयोजन आज देवी रोड़ स्थित गायत्री पार्क चानणा भाकर में शुरू हुआ क्षैत्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समाज सेवी ने बेहतरीन ढंग से कैंप में आमजन व कर्मचारियों का सहयोग किया दिनांक 26/5/23 को इसी जगह कैंप चालू रहेगा, कोई निवासी जनप्रिय, लाडले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा जनता को समर्पित, जनता के लिए “मंहगाई राहत कैंप” में रजिस्ट्रेशन कराने से न चुके न सरकारी लाभदायक योजनाओं से वंचित रहे! इस कैंप में ब्लॉक अध्यक्ष श्री परमसुख पुरोहित जी पार्षद और मैना देवी पार्षद प्रत्याक्षी भगवती पवार रुक्मणि देवी संगीता सिंह और तमाम कार्यकर्ता कर रहें हैं सहयोग

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।