July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर 05 फ़रवरी*दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मजलिस ए हिन्द नें जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर 05 फ़रवरी*दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मजलिस ए हिन्द नें जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

औवेसी पर हुए हमले के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मजलिस ए हिन्द नें जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर:- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की निन्दा करते हुए मजलिस ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष पपू खिलजी के नेतृत्व में शनिवार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन सौंपा। मजलिस ए हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष रफीक खान मेहर ने बताया कि 3 फरवरी को एआईएमआईएम के काफिले पर यूपी के डासना टोल प्लाजा पर सचिन व शुभम नामक दो आपराधिक तत्वों वाले व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गोलबारी की। कार पर चार राउण्ड गोली चलाई गई जिसमें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी बाल बाल बचे। गोलियों के निशान भी देखे गये। घटना की घोर निन्दा करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अब्दुल कदीर केरावी यूथ अध्यक्ष दोसू जुनेजा लोंगासर,बिलाल खान जुनेजा, हसन करनाणी कुशलावा, अमीन भाई बरजासर, हैदर , रमजान भाई करनाणी, जमाल दीन रिंसोली, सकिल अहमद,आदि ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करके ओवेसी साहब पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कर उसमें शामिल सभी षड्यंत्र कारी तत्वों का पता लगा कर उनके ख़िलाफ़ देश मे साम्प्रदायिक तनाव फैलाने, एआईएमआईएम के चीफ पर जानलेवा हमले का षड्यंत्र रखने की विभिन्न कानूनी धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो!

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.