*✍️✍️ब्रेकिंग न्यूज*
जालौन28जुलाई*कदौरा मेन मार्केट में तालाब के किनारे अतिक्रमण जारी है*
*सदर तालाब रामघाट कदौरा सुंदरीकरण को लेकर कार्य चल रहा था*
*कदौरा रामघाट तालाब के किनारे कुछ दबंग लोगों द्वारा फटा लगाकर दुकानें लगाई जा रही हैं*
*कदौरा नगर पंचायत के रहमों करम पर तालाब के किनारे अतिक्रमण देखने को मिल रहा है*
*कदौरा मेन मार्केट में तालाब में व्यापारियों द्वारा इस कदर गंदगी फैलाई जा रही है*
*यहां तक तो ठीक है नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वोट पर लिखा है पेशाब करने वालों पर ₹500 का जुर्माना लगेगा*
*पर कदौरा नगर पंचायत के रहमों करम पर दबंग व्यापारी तालाब पर पेशाब करते नजर आ रहे हैं*
*पेशाब करने का सिलसिला जारी है पर कदौरा नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह साहब व्यापारियों के ऊपर मेहरबान नजर दिखाई दे रहे हैं*
*जगह-जगह नाली के ऊपर अतिक्रमण जिससे नाली महीनों साफ नहीं होती*
*बीमारी फैलने की इतनी आशंका है की नालियों में इस प्रकार की गंदगी है कि बीमारियों फैलने का खतरा नजर आ रहा है*
*कदौरा नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह साहब इस कदर मेहरबान है*
*नाली के ऊपर अतिक्रमण करने बालों पर कोई कार्यवाही नहीं करते और मेहरबान रहते हैं अतिक्रमण करने वालों पर*
*एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ-सफाई को लेकर एवं अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं है*
*फिर भी शासन प्रशासन के रहमों करम पर नाली के ऊपर अतिक्रमण जारी है*
*कोई भी कस्टमर बाहर से आता है रोड में गाड़ी खड़ी करता है तो दुकानदार कस्टमर के साथ बदतमीजी भी करते हैं*
*अब देखना है कि शासन प्रशासन के रहमों करम पर तालाब के किनारे एवं नालियों पर अतिक्रमण और कब तक देखने को मिलेगा*
*या फिर नगर पंचायत कदौरा यूं ही अतिक्रमण करने वालों पर मेहरबान रहता है*
*सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार क्या व्यापारी नालियों पर अतिक्रमण करने का नगर पंचायत कदौरा को महीना यह हफ्ता देते हैं*
*इसी की वजह से नाली के ऊपर अतिक्रमण जारी रहता है*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,