जालौन17जून*जनपद जालौन के ,पी डब्लू डी, आफिस के जांच अधिकारी की खुली पोल*)
? *पी डब्लू डी के जांच अधिकारी को दलाल का खिताब दिया जाए तो वह भी कम*
? *पी डब्लू डी* *ऑफिस में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के नए कारनामे आए सामने*
? *पी डब्लू डी*विभाग के जांच अधिकारी आफिस में बैठकर सुविधा शुल्क लेकर गलत को कर देते हैं सही*
? *बाहरे*पी डब्लू डी *विभाग के जांच अधिकारी नाले की हुई शिकायत तो जांच करता ने नाले को ही बुला लिया ,पी डब्लू डी, ऑफिस नाला चलकर पहुंचा, पी डब्लू डी, के आफिस, नाला रोते हुए बोला देखो साहब में सही बना हू या गलत*नाले की पूरी बात सुनकर ,पी डब्लू डी, के जांच अधिकारी ने लगाई नाले के फेवर में रिपोर्ट*
? *अब आप खूब करें, पी डब्लू डी, की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत क्योंकि , पी डब्लू डी, के जांच अधिकारी तो मोटा सुवधा शुल्क ठेकेदार द्वारा लेकर ठेकेदार के फेवर में लगा रहे रिपोर्ट*
*सूत्रों की अगर माने तो*
? *पी डब्लू डी विभाग के जांच अधिकारी का कहना मेरे लखनऊ तक जुड़े हैं तार मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं ऑफिस में बैठकर ही लगाता हूं सारी रिपोर्टें*
? *जनपद जालौन के पीडब्ल्यूडी के जांच अधिकारियों की हकीकत*
? *आरजीआरएस मुख्य मंत्री पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में जालौन आया तीसरे नंबर पर लेकिन शासन में बैठे लोग अपनी कितनी भी पीठ थपथपा लें जनता को सारा सच मालूम है क्योंकि शिकायतों का निस्तारण कूलर और एसी की हवा में बैठे पी डब्लू डी के जांच अधिकारी ऑफिस में ही फाइलों पर करके उच्च अधिकारियों को सौंपने का कर रहे काम ऐसा ही एक मामला जनपद जालौन के तहसील कोंच के अंतर्गत ग्राम पनयारा का है जहां पर ग्राम पनयारा के बाहर पीडब्ल्यूडी के द्वारा एक नाले का निर्माण कराया गया। जिसमें सरकारी एस्टीमेट के हिसाब से 50 परसेंट बालू का प्रयोग होना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा बालू की जगह पर गिट्टी की डस्ट का पूर्ण रूप से 100 प्रतिशत प्रयोग किया गया । तत्पश्चात घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा कराए जाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी जालौन से लिखित रूप से की गई । तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी घटिया निर्माण कराए गए नाले की शिकायत की गई। लेकिन आज तक किसी भी पी डब्लू डी के जांच अधिकारी ने नाले तक पहुंच कर चेक करने की कोशिश भी नहीं की और ठंडी हवा खाते हुए ऑफिस में बैठकर फाइलों में रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी प्रेषित की गई कि मौके पर पहुंचे और चेक करने पर सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। जबकि सच्चाई यह है कि मौके पर पी डब्लू डी के द्वारा ना तो कोई जांच अधिकारी आया ना ही कोई कर्मचारी अगर कोई भी जांच अधिकारी मौके पर पहुंचता और गुणवत्ता की जांच की जाती तो आज भी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि पूरे नाली में कहीं भी एक भी कड़ बालू का नहीं लगाया गया केवल गिटटी की डस्ट से ही पूरे नाले का निर्माण कराया गया है ऐसा लगता है जैसे ठेकेदार ने अच्छा खाता सुविधा शुल्क पहुंचा दिया हो इसीलिए ऑफिस में बैठकर ही सारी रिपोर्ट लग जाती है और ऐसा ही हुआ कि रिपोर्ट लग भी गई आज एक बार फिर उसी नाले की शिकायत लिखित रूप से मुख्य विकास अधिकारी को दी गई अब देखना यह होगा कि नाले की चेकिंग कब होती है या फिर पहले की तरह ही अधिकारी ऑफिस में बैठकर रिपोर्ट लगाकर पेसित करने का काम करेंगे* *और ऐसा ही फिर देखने को मिला जहां, पी डब्लू डी, के जांच अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई *और एक बार फिर ऐसा ही हुआ पी डब्लू डी के A E के द्वारा एक बार फिर ऑफिस में बैठकर मुख्यमंत्री पोर्टल कोरिपोर्ट प्रस्तुत की गई की मौके पर पहुंचकर देखा कुछ ठीक पाया जबकि कोई जांच भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा इस बात का खुद वादी एवं ग्रामीण गवाह है*
*प्रार्थी*
*मुनव्वर अली पुत्र शेर शाह*
*ग्राम*,,*पनयारा,तहसील*,*कोंच* *जनपद,,जालौन*
*मो0,6394062522*

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल