June 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन07नवंबर*पुलिस अधीक्षक का सम्मान करेंगे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन । शालिगराम पाण्डेय

जालौन07नवंबर*पुलिस अधीक्षक का सम्मान करेंगे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन । शालिगराम पाण्डेय

जालौन07नवंबर*पुलिस अधीक्षक का सम्मान करेंगे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन । शालिगराम पाण्डेय

उरई जालौन। जनपद जालौन में कानून व्यवस्था को लेकर अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने में, तावड़ तोड़ घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने तथा जनपद में भाईचारा के साथ शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहायक जनपद जालौन की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार के दिसानिर्देशन में सराहनीय कार्य किये तथा अपराधियों को जेल भेजा गया । सराहनीय कार्य के लिए अल्पसमय में कानून व्यवस्था तथा घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने तथा शीघ्र खुलासा किये जिस में जनपद जालौन के पैट्रोल पम्प के 19 लाख की असलाह धारियों द्वारा लूट कर घटना को अंजाम दिया ,इस सनसनीखेज लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कमान संभालने एवं अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर घेराबंदी कर 19 घंटे में ही लुटेरों को पकड़ कर दुस्साहस घटना को अंजाम देने वालों को जेल भेज दिया गया । वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार का सम्मान दिनांक 07,11,2021 रविवार समय 10 बजे होने जा रहा है । संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार द्विवेदी, जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सभी पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार जी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है । आयोजन में सभी पत्रकारों का सम्मान एवं पदाधिकारियों को पद प्रमाणपत्र दिए जायेंगे । यह कार्यक्रम मिलेनियम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चौरसी मोड़ (मेडिकल के पास ) उरई में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम कई बेलाओ में आयोजित होगा जिसमे 10 उपस्तिथि 11 बजे से सम्मान समारोह का सुभारंभ शुरू हो जायेगा। 1.30 बजे भोजन कार्यक्रम 2 बजे से पत्रकारों का सम्मान वा पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.