September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन07अप्रैल*ग्रामीणों के साथ किया ग्राम प्रधान ने आवास योजना के तहत बड़ा घोटाला*

जालौन07अप्रैल*ग्रामीणों के साथ किया ग्राम प्रधान ने आवास योजना के तहत बड़ा घोटाला*

जालौन07अप्रैल*ग्रामीणों के साथ किया ग्राम प्रधान ने आवास योजना के तहत बड़ा घोटाला*

*कालोनी के नाम पर जगह बताकर ग्राम प्रधान ने अपनी ही मां के नाम कराई जमीन*

*प्लाट देने के नाम पर ग्राम प्रधान ने गांव के कई लोगों से लिए ग्यारह ग्यारह हजार रुपए*

*आखिर कब चलेगा ऐसे भ्रष्टाचारियों पर बाबा का बुलडोजर?*

*अपने ग्राम प्रधान ने मानो ठान रखा है कि वो अपनी जितनी भद्द पिटवा सकते है पिटवा कर ही रहेंगे।ग्राम प्रधान के दामन में ऐसे ऐसे दाग है कि कुछ पूछिए ही मत अब इसी कड़ी में कुछ नए दाग सामने आए है।इस बार दाग खाने के है इस ग्राम प्रधान को हरे हरे नोटों का जायका पसंद था और पेट इतना बड़ा कि पूरा रेगिस्तान अकेले ही चट्ट कर गए वो भी मुफ्त में।*

*दरअसल हुआ यूं कि पिछले कई महीनों पहले यमुना में आई बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों को आवास योजना के नाम पर ग्राम प्रधान गजराज ने सिमरा शेखपुर गांव में रहने के लिए प्लाट दिए थे जिसके एवज में ग्राम प्रधान ने गांव के कई लोगों से ग्यारह ग्यारह हजार रुपए डकार लिए जिसके बाद ग्रामीणों को सच पता चला तो ग्रामीणों ने दबंग ग्राम प्रधान की कारिस्तानी मीडिया के कैमरों के सामने बयां कर दी।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गजराज ने पहले जमीन को अपनी मां के नाम कराया और फिर कर दिया ग्रामीणों के साथ खेला मतलब गांव वालो से ही ग्यारह ग्यारह हजार रुपए की दक्षिणा ले ली फिलहाल एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि मै बचाता रहा दीमक से घर अपना और चंद कुर्सी के कीड़े पूरा मुल्क खा गए खैर ये कहावत ग्राम प्रधान गजराज पर सटीक बैठती है।कुछ ऐसा ही दौर चल रहा है जनपद जालौन के सिमरा शेखपुर में आवास देने के नाम कर दिया ग्राम प्रधान ने झोल लेकिन प्रधान जी को शायद ये नही पता था कि सच को जितना दबाओगे वो उतना ही विस्फोटक होकर बाहर आएगा।*

*जनपद जालौन के सिमरा शेखपुर गांव के ग्राम प्रधान के बड़े वाले साहब को भ्रष्टाचार का धुआं नजर नहीं आता,उस भ्रष्टाचार की दुर्गंध अधिकारी सूंग नही पाते लेकिन जब सवाल पूछे जाते है तो अधिकारी दार्शनिक बन जाते है और जांच का भजन जपने लगते हैं।सरकार ने सौंपी थी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को कि जाओ प्रधान जी कुछ कमाल कर दिखाओ लेकिन एक तो प्रधान तो कैसे न कमाल दिखाते।इनके कर्म कारनामो की कहानी का अध्याय शुरू करें पहले इनसे करा देते है परिचय।दरअसल ये है कलयुग के जन्मे गजराज कलयुग में जनता का उद्धार करने आए हैं तो सिमरा शेखपुर के प्रधान हैं फिलहाल जमाने भर से छिपाए बैठे थे दर्द-ए-गम हम और जमाने ने इसे पढ़ लिया खुली किताब की तरह खैर प्रधान जी से जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो साहब दार्शनिक हो गए और बोले मैने कहां किया घोटाला लेकिन प्रधानजी जो ये गांव की गरीब महिलाएं गले की नशे फाड़ फाड़ कर प्लाट के नाम पर पैसे लेने की बात बयां कर रही हैं ये किसी फिल्म में शूटिंग की तस्वीरें नही है खैर अब शुरू होगा अधिकारियों के द्वारा जांच का खेल और जांच के खेल में सिमट कर रह जाएंगे गरीबों के सवालों के जवाब आखिर सवाल ये उठता है कि जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने की लगातार दावे कर रहे है तो इस ग्राम प्रधान पर कार्यवाही कब होगी खैर प्रधान जी के सरदार वक्त पर मिलती है पगार तो लो डकार और आराम फरमाओ क्योंकि यूपी में तो इन दिनों रामराज्य है।*

*✍️✍️यूपी आजतक जिला ब्यूरो मोहित शर्मा*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*मो*7800529165*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.