✍️✍️ब्रेकिंग न्यूज़
जालौन05अप्रैल*ग्राम पंचायत सरसई के सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला*
*दिखावे के लिए बनवाया गया शौचालय डेढ़ साल बाद भी अभी तक नहीं हुआ हैंन्डआऔवर*
*शौचालय प्रयोग के लिए चालू हुआ ही नहीं ,निकल गया सफाई कर्मचारी का तीन माह का वेतन*
*सरकार द्वारा “”एक कदम स्वच्छता की ओर”” अभियान के अन्तर्गत गांव – गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है ताकि गरीब जनता की बहू बेटियों को शौच करने के लिए बाहर न जाना पड़े ।शौचालय की साफ – सफाई के लिए महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई गरीब महिला की सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति भी होनी है ।इसमें अनुसूचित जाति की बसोर और मेहतर जाति की गरीब महिला को प्राथमिकता है और सबसे ज्यादा प्राथमिकता अनुसूचित जाति की गरीब विधवा महिला को है जो कि समूह से जुड़ी हुई हो और अपनी स्वेच्छा से शौचालय की साफ – सफाई का काम करने के लिए तैयार हो ।लेकिन सरकार के इस अभियान को अधिकारी एवं कर्मचारी कितना अमलीजामा पहना रहे हैं, इसकी जमीनी हकीकत से आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं ।मामला उत्तर प्रदेश के जनपद – जालौन के महेबा ब्लाक की ग्राम पंचायत सरसई का है ।ग्राम पंचायत सरसई के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक व ग्राम पंचायत सचिव दिलीप कुमार निरंन्जन साहूकार बन करके भ्रष्टाचार का खुला खेल ,खेल रहे हैं ।इस संम्बन्ध में हम आपको बता दें कि ग्राम सरसई में जय हिन्द महिला ग्राम संगठन सरसई की दिनांक 12/09/2021 दिन रविवार की हुई खुली मीटिंग में सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारी के पद पर सावित्रीबाई फूले महिला स्वयं सहायता समूह सरसई से जुड़ी हुई अनुसूचित जाति (बसोर) की गरीब विधवा महिला ढकेली पत्नी स्वर्गीय श्री रामशंकर उर्फ टुंन्डे का चयन किया गया था ।जय हिन्द महिला ग्राम संगठन सरसई की अध्यक्ष मांण्डवी कुमारी कुशवाहा एवं सचिव विनीता देवी जाटव ने बताया कि उक्त पूरी कार्रवाई मीटिंग का कोरम पूर्ण होने पर ग्राम संगठन की कार्यवाही रजिस्टर में बैठक संख्या 37 क्रमांक पर लिखी गई थी और कार्यवाही रजिस्टर की बैठक संख्या 37 की कार्यवाही की एक प्रति उन्होंने महेबा ब्लाक के तत्कालीन खंण्ड विकास अधिकारी महोदय को भी उपलब्ध करा दी थी ।लेकिन इसके बाद भी ग्राम पंचायत सरसई के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक और सचिव दिलीप कुमार निरंन्जन ने भ्रष्टाचार की सारी हदैं पार करते हुए ग्राम प्रधान ने दूसरे समूह से जुड़ी हुई अपनी स्वजातीय दूसरी महिला की नियुक्ति दिखाकर शौचालय की साफ सफाई के लिए 27000=00 रुपये की पहली किस्त का भुगतान भी कर दिया ।इस राशि का भुगतान दिनांक 03/10/2021 को किया गया है । जिसका बाउचर नंम्बर XVFC/2021-22/P/13 है ।इस सम्बन्ध में हम आपको बता दैं कि जो 27000=00 रुपये का भुगतान किया गया है उसमें 6000/रुपये प्रति महीने के हिसाब से तीन महीने का उस शौचालय की साफ- सफाई करने वाली महिला का वेतन(18000=00रुपये) और 3000/रुपये प्रति महीने के हिसाब से 9000/रुपये शौचालय के रखरखाव के लिए जैसे की बाल्टी लेना, मग्घा या जग लेना ,शौचालय के लिए हारपिक लेना ,साफ सफाई के लिए झाड़ू,ब्रुश,साबुन इत्यादि लेना ,इसके लिए है ।अब यहां गौर करने वाली बात यह है कि शौचालय चालू हुआ ही नहीं ,शौचालय समूह को हैंडओवर हुआ ही नहीं हुआ तो फिर सफाई कर्मचारी का वेतन भुगतान कैसे कर दिया गया । अब उस बेचारी गरीब विधवा महिला के दिल पर क्या बीत रही होगी जिसने बड़ी उम्मीद लगाई थी कि वह महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है और उसकी शौचालय में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हो जाएगी तो उसे6000/रुपये प्रति महीने वेतन मिलने लगेगा तो वह अपनी एक छोटी बेटी की शादी कुछ आसानी से कर सकेगी ।उस बेचारी गरीब विधवा महिला के पास ब्लाक और जिला मुख्यालय उरई के चक्कर लगाने के लिए और बाबू एवं अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करने के लिए पैसे की कमी है ।अगर इसकी गहराई से जांच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है ।अब देखना यह है कि “”सोच ईमानदार , काम ईमानदार””का नारा देने वाली वर्तमान की योगी सरकार के अधिकारी इस भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं।या फिर जांच के नाम का राम भजन करते हुए आरोपियों को बचाने का काम करेंगे ।यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*मो*7800529165*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*