May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन02मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[3/2, 07:07] Mohit jalaun: *जुआं पकड़ने गई पुलिस की दहशत से जुआंडियो में मची भगदड़ से एक जुआड़ी ने लगाई नाले में छलांग*

*पुलिस के द्वारा हांथ बंधे होने के चलते तैरने में रहा असफल,युवक की नाले में डूबने से हुई मौत*

*परिजनों ने लगाए पुलिस पर लापरवाही के आरोप,पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे*

*परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग*

*ज्ञात हो कि बीती शाम जालौन जनपद के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पजूना रिनिया में पुलिस को कुछ जुआंडियो के द्वारा जुआं खेलने की सूचना मिली जिसको लेकर आपकी सेवा में सदैव तत्पर का बोर्ड लगाकर फर्राटा मारने वाली खाकी की फौज एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचकर सिंघम स्टाइल में छापा मार दिया जिसकी दहशत से सभी जुआंडियो में भगदड़ मचने से एक जुआड़ी समीप में बने नाले में कूद गया तो वहीं बाकी के जुआड़ी भागने में सफल हो गए फिलहाल नाले में कूदे जुआड़ी के पुलिस द्वारा हांथ बंधे होने के चलते तैरने में असफल रहा और दम तोड दिया वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।*

*आपकी सेवा में सदैव तत्पर ये स्लोगन उत्तरप्रदेश पुलिस का है लेकिन उसकी सेवा लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।पुलिस की रंगबाजी और उसके कारनामों ने एक बार फिर खाकी को तारतार कर दिया है।दरअसल सिरसाकलार थाने में तैनात खाकी की फौज जब तक शांत दिख रही थी तब तक सब इनको इंसान ही समझ रहे थे लेकिन जब इनके अंदर का शैतान जाग जाता है तो ये इसी खाकी को खूंटी पर टांग देते है वहीं मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर ऊपर वाले की असीम कृपा से अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और गजब का ज्ञान पुराण सुनाया है उनको सुन लीजिए क्योंकि सरकारी पुराण अभी बाकी है खैर आप ध्यान रखिए अपने लाडलो का समाजसेवा करने के लिए ही तो ऐसे पुलिसकर्मियों का अवतरण हुआ है और ऐसे ज्ञानी कहां आते है बार बार धरा पर।जिले के अपर पुलिस अधीक्षक तो अधीक्षक जिले के बड़े वाले सरकारी कमरे में बैठे योगी सरकार में तैनात खाकी के आका के ज्ञान का प्रसाद भी बटोर लीजिए फिलहाल पजूना रिनिया में कोई धर्मार्थ कार्यक्रम आयोजित नही किया गया है जिसपर आप सत्यनारायण भगवान की कथा सुनाए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस की दहशत से एक युवक की जान गई है,पुलिस की दहशत से एक मां ने अपना लाल खोया है और आप जनपद में मिले सरकारी पद पर आसीन होने से मिले सरकारी कमरे में बैठकर जांच और कार्यवाही का भजन वांच रहे है,मुबारक हो आपको आपकी ये कार्यप्रणाली खैर तसल्ली के लिए करा लीजिए जांच,जुटा लीजिए साक्ष्य और फिर कैमरे के सामने अवतरित होकर बता दीजिएगा कि आपने अपने लाडलों पर कार्यवाही कर के गाड़ दिए झंडे फिलहाल सस्पेंड और लाइन हाजिर से उस मां के लाल की सांसे वापस नही आने वाली।*

*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा के साथ दीपचंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️*
[3/2, 07:09] Mohit jalaun: *(जालौन)*

*मटर तोड़ने गई महिलाओं के साथ हाथापाई और छेड़छाड़ की सूचना*

*महिलाओं ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा*

*पुलिस को सूचना देकर लगाया जाम*

*जाम लगने की सूचना पर डायल 112 पहुंची मौके पर*

*पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को अपने कब्जे में लेकर पहुंचाया कोतवाली*

*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.