जालौन01दिसम्बर24*स्कूटी सवार नर्स के रेप में 5 युवक व 2 महिलाओं के नामजद एफआईआर दर्ज।
जालौन से देवेश सोनी की रिपोर्ट यूपीआजतक
UP के जालौन में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार नर्स को घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर गैंग रेप व प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के मामले में FIR दर्ज हो गई हैं।
5 युवक व 2 महिलाएं भी नामज़द की गई हैं। महिलाओ पर आरोप हैं की उन्होंने नर्स का रेप कराने व मारपीट में मदद की हैं। पुलिस ने गोविन्द सिंह, राममिलन, राजेश, सीमा व इसी परिवार के अन्य लोग नामज़द किए हैं।

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*सनसनीखेज हत्या का खुलासा* शारीरिक संबंध का वादा न पूरा करने पर महिला की हत्या*
हिमाचल प्रदेश3दिसम्बर 25*शिमला की संजौली मस्जिद पर हाईकोर्ट ने स्टे किया !!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,