October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन 25 मई *पत्रकार एकता संघ के मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे की वहिन की शादी

जालौन 25 मई *पत्रकार एकता संघ के मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे की वहिन की शादी

जालौन 25 मई *पत्रकार एकता संघ के मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे की वहिन की शादी मे पत्रकार एकता संघ के झाँसी मंडल प्रभारी ओमप्रकाश उदैनिया जी उधोग हकीकत ब्यूरो सुनील कुशवाहा,मेहरबान कुशवाहा,जीशान राईन कोच,मोहित शर्मा up आज तक ब्यूरो,मुनव्वर अली जाबेद खान,राममनोहर यादव न्यामतपुर,जीवन यादव सैफई बुलेटिंन ब्यूरो जालौन(चुर्खी)उर ई,कोच, माधौगढ,रामपुरा,पत्रकार साथियो के साथ शामिल हुआ*ईश्वर से कामना है कि इसी तरह एक दूसरे के साथ मिलकर खुसी से चेहरे* *खिलखिलाते रहे जैसे की आज का सबके लिए महत्व पूर्ण दिन था*आज एक दूसरे से मिलकर सबके चेहरे पर मुस्कुराहट की झलक नजर आ रही थी और एक दूसरे के प्रति मानो ये लग रहा था जैसे प्रेम की धाराएं बह रही हो*
*मै अपनी कलम को यही रोक रहा हूं और जो भी मित्र हमारी कलम से छूट रहे हो तो मै क्षमा चाहता हूं*

*प्रेम इतना करो कि*
*मंदिर भी डोल जाए*
*तुम ना बोलो*
*प्रतिमा भी बोल जाए*

✍️✍️मोहितशर्मा की कलम से✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Taza Khabar