जालौन 25 मई *पत्रकार एकता संघ के मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे की वहिन की शादी मे पत्रकार एकता संघ के झाँसी मंडल प्रभारी ओमप्रकाश उदैनिया जी उधोग हकीकत ब्यूरो सुनील कुशवाहा,मेहरबान कुशवाहा,जीशान राईन कोच,मोहित शर्मा up आज तक ब्यूरो,मुनव्वर अली जाबेद खान,राममनोहर यादव न्यामतपुर,जीवन यादव सैफई बुलेटिंन ब्यूरो जालौन(चुर्खी)उर ई,कोच, माधौगढ,रामपुरा,पत्रकार साथियो के साथ शामिल हुआ*ईश्वर से कामना है कि इसी तरह एक दूसरे के साथ मिलकर खुसी से चेहरे* *खिलखिलाते रहे जैसे की आज का सबके लिए महत्व पूर्ण दिन था*आज एक दूसरे से मिलकर सबके चेहरे पर मुस्कुराहट की झलक नजर आ रही थी और एक दूसरे के प्रति मानो ये लग रहा था जैसे प्रेम की धाराएं बह रही हो*
*मै अपनी कलम को यही रोक रहा हूं और जो भी मित्र हमारी कलम से छूट रहे हो तो मै क्षमा चाहता हूं*
*प्रेम इतना करो कि*
*मंदिर भी डोल जाए*
*तुम ना बोलो*
*प्रतिमा भी बोल जाए*
✍️✍️मोहितशर्मा की कलम से✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।