जयपुर30जुलाई2024*वृक्षारोपण कार्यक्रमआयोजित
दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) की ओर से वृक्षारोपणः “एक पौधा माँ के नाम” महाभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 29 जुलाई, 2024 से 15 अगस्त, 2024 तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत दिनांक 30 जुलाई, 2024 को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कालवाड़ रोड में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। श्री दीपक जी जाखोटिया, सुरेंद्र जी बिहाणी तथा विष्णु जी तोषनीवाल कार्यक्रम के माननीय अतिथि रहे। विद्यादायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। विद्यार्थियों ने नाटक, कविता तथा नृत्य के माध्यम से वृक्ष बचाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मानद सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू,भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जी जाजू तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सकरात्मक भूमिका निभाई।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।