जयपुर29जुलाई25*नगर निगम की मिलीभगत से बन रही अवैध बहुमंजिला इमारत !
जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास खबर यूपीआजतक
जयपुर*इस सम्बन्ध में मानसरोवर के अनेकों प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने भी क्रेडाई राजस्थान से हस्तसेप कर मामला राज्य सरकार एवं न्यायालय में उठाने की माँग की है । जिस पर क्रेडाई राजस्थान द्वारा अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं अन्य उच्च अधिकारियों से की जा रही हैं । साथ ही उक्त मामले को जनहित में एवं बिल्डर समुदाय की भावनाओं को देखते हुऐ उच्च न्यायालय में भी दायर करने की कार्यवाही की जा रही है ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):