जयपुर23अक्टूबर24*जैसलमेर 2KG अफीम मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार. 1 साल से एनडीपीएस एक्ट में भैरूसिंह वांटेड. सदर पुलिस ने पकड़ा.*
*जयपुर:* जैसलमेर की सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब एक साल से फरार वांटेड आरोपी भैरूसिंह को गिरफ्तार किया। भैरूसिंह 2 किलो अफीम मामले में फरार चल रहा था। सदर थाना प्रभारी बगरुराम ने आरोपी को पकड़ा। सदर थाना प्रभारी बगरुराम ने बताया कि कोतवाली थाने में एक साल पहले विष्णु नामक व्यक्ति को दो किलो अफीम के साथ पकड़ा था। विष्णु ने बताया कि अफीम भैरू सिंह को सप्लाई करनी थी। पुलिस ने भैरू सिंह को पकड़ना चाहा मगर वह बच निकला। आखिरकार एक साल बाद तकनीकी मदद से वह पकड़ा गया।
*एरिया डोमिनेशन अभियान में पकड़ा:*
SHO बगरुराम ने बताया- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा के पर्यवेक्षण, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एरिया डोमिनेशन नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के एनडीपीएस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार वांटेड आरोपी भैरू सिंह (45) पुत्र बिरध सिंह निवासी, राघवा पुलिस थाना रामगढ़ को पूछताछ कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ व जांच जारी है। पुलिस टीम में सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम, एएसआई मुकेश बीरा, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान, कॉन्स्टेबल प्रेमदान, देवेंद्र कुमार और महिला कॉन्स्टेबल दिव्या शामिल रहे।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला