जयपुर22अप्रैल24*विश्व पृथ्वी दिवस का सफल आयोजन
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक
एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया| प्रार्थना सभा में कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने नृत्य व कविताएँ प्रस्तुत की और कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने पृथ्वी के पंच तत्वों का महत्व बताते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की | छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पृथ्वी को बचाने के संदर्भ में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई | विद्यालय में कक्षानुसार विविध गतिविधियों जैसे पोस्टर बनाओ ,घोंसला बनाओ, बर्ड फीडर, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट, आदि का सफल आयोजन किया गया | विद्यार्थियों द्वारा सॉफ्ट बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत रंग-बिरंगे बोर्ड सजाते हुए पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया | विद्यालय उप – प्राचार्या ने पृथ्वी संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय को भी प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों और लंच बॉक्स को स्टेनलेस स्टील से बदलने एवं किताबों कॉपियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर के बजाय कागज और शीट का उपयोग करने साथ ही प्लास्टिक की खपत को कम करने के लिए नवीन समाधान खोजने में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया |

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*