जयपुर21सितम्बर25*“प्री-प्राइमरी के नन्हे बच्चों ने सजाया जादुई वंडरलैंड’”
जयपुर: एस.वी. पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह विद्यालय परिसर में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सरी से कक्षा तीन तक के नन्हे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। वार्षिक समारोह का विषय “एस.वी.पी.एस. वंडरलैंड” रहा, जिसने मंच को बचपन की कल्पना और जादू से भर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी , सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी एवं मीरा गर्ल्स कॉलेज के सचिव डॉ वाशदेव थावानी , एस वी पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी , सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के फाइनेंस सचिव और एसवीएसएस के सचिव श्री रमेश गुरसहानी तथा तीनों संस्थानों की प्राचार्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात बच्चों ने नानी तेरी मोरनी आदि गीत प्रस्तुत किये।
वेलकम सॉन्ग पर मनमोहक नृत्य के बाद सभी ऋतुओं की छटा को दर्शाते हुए आकर्षक नृत्य ने समां बांध दिया। नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एनिमल किंगडम एक्ट से सबका मन मोह लिया । कार्निवल नृत्य और फेयरी लैंड प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम की खास झलक बने।
इस दौरान स्कूल ने नई स्केटिंग गतिविधि शुरू करने की भी घोषणा की, जिससे बच्चों में अनुशासन, संतुलन और आत्मविश्वास का विकास होगा।
कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले से हुआ, जिसमें सभी बच्चों ने मिलकर आनंद और एकता का संदेश दिया। विद्यालय प्राचार्या अल्पा मालविया ने पधारे हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह