जयपुर19अगस्त25*रील की दुनिया में पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में ठिकाने लगाया
जयपुर l राजस्थान के खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास में प्रेमी के साथ मिलकर पति हंसराम की हत्या कर शव नीले ड्रम में छुपाने वाली लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता को पुलिस ने पकड़ लिया। उसका बॉयफ्रेंड जितेंद्र शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी।
असल जिंदगी में पति को मार कर नीले ड्रम में लाश ठिकाने लगाने वाली सुनीता रिली लाइफ में अपने पति हंसराम को अपना देवता बताती थी। लक्ष्मी उर्फ सुनीता को रील बनाने का शौक था। ससुराल वालों ने इस पर टोका भी था लेकिन उसने नहीं सुनी।
यही नहीं ज़ब हमने लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की पड़ताल की तो देखा कि रील की दुनिया में वो पति के साथ, बच्चों के साथ रील बनाती। उसकी इंस्टा आईडी पर दर्जनों ऐसी रिल्स मिली हैं जिसमें वह अपने पति के लिए गाने गा रही है।
उसकी रील की दुनिया की जिंदगी देखें तो…
“भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है”
“तुम मेरी जिंदगी का सहारा बनो, मैं जमीं पर सितारे सजाती रहूं”
“मर गई तो अलग बात है वरना जिंदा रही तो तुझे छोड़ने वालों में से नहीं”
अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने पति की हत्या में शामिल लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की रील वाली जिंदगी है..बाकि रियल लाइफ में उसने क्या किया ये पुरी दुनिया के सामने आ चुका है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-