जयपुर11दिसम्बर24*एमपीएस इंटरनेशनल जयपुर ‘द बेस्ट स्कूल’ अवार्ड से सम्मानित
एमपीएस इंटरनेशनल जयपुर ‘द बेस्ट स्कूल’ अवार्ड से सम्मानित
एजुकेशन टुडे द्वारा सीबीएसई पैरामीटर टीचर्स एडवांस एंड वेल बीइंग सीबीएसई कैटेगरी के अंतर्गत एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल को बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट स्कूल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा व प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान ग्रहण किया। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है एवं विद्यालय की इस उपलब्धि से समस्त विद्यालय परिवार व विद्यार्थी स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं |
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार