May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर10मई24*सेशन फॉर यंग एंटरप्रेन्योर

जयपुर10मई24*सेशन फॉर यंग एंटरप्रेन्योर

जयपुर10मई24*सेशन फॉर यंग एंटरप्रेन्योर

एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में युवा उद्यमी क्लब के विद्यार्थियों के लिए एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया | ‘ मिस कुर्ती ‘के फाउंडर और सीईओ श्री शान मूंदड़ा रिसोर्स पर्सन रूप में शामिल हुए | श्री मूंदड़ा जयपुर के यंग एंटरप्रेन्योर हैं, उन्होंने अपने सफल व्यावसायिक जीवन यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन के शुरुआती दौर में अगर हम अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने का सतत प्रयास करें तो निश्चित तौर पर सफलता मिलती है | व्यावसायिक जीवन में सफलता पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपनी रचनात्मकता और सृजनात्मक का प्रयोग करते हुए हम सभी देश के सफल बिजनेसमैन व एंटरप्रेन्योर बनकर देश की सामाजिक व आर्थिक उन्नति में अपना सहयोग दे सकते हैं | इसके साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं का शमन किया | विद्यालय सचिव श्री दीपक जी शारदा (कंप्यूटर इंजीनियर) ने छात्रों को श्री मूंदड़ा जी से प्रेरणा लेकर कुछ बड़ा और नया कर दिखाने के लिए अभिप्रेरित किया | विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने छात्रों में कुछ नया कर दिखाने का जज़्बा पैदा करने लिए के नए स्टार्टअप आईडियाज हेतु प्रतियोगिता आयोजित किया जाना निश्चित किया जिसके अंतर्गत अच्छे स्टार्टअप आईडियाज को विद्यालय और अध्यापकों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग दिया जाएगा | सत्र समाप्ति पर सचिव महोदय एवं प्राचार्या द्वारा रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद के साथ स्मृति के रूप में एक पौधा भेंट किया गया |

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.