November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर09मई23*105 करोड़ के घोटाले में निलंबित आईएएस सेवली देवी शर्मा दामाद के साथ गिरफ्तार*

जयपुर09मई23*105 करोड़ के घोटाले में निलंबित आईएएस सेवली देवी शर्मा दामाद के साथ गिरफ्तार*

जयपुर09मई23*105 करोड़ के घोटाले में निलंबित आईएएस सेवली देवी शर्मा दामाद के साथ गिरफ्तार*
जयपुर। असम में 105 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी निलंबित आईएएस सेवाली देवी शर्मा व 2 अन्य को अजमेर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है, कोर्ट ने उन्हे रिमांड पर भेज दिया है। ये पूरा ऑपरेशन असम पुलिस के साथ मिलकर किया गया। निलंबित आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा असम में हुए 105 करोड़ रुपए के स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग घोटाले की आरोपी हैं, वो लंबे समय से फरार चल रहीं थीं। पुलिस ने निलंबित आईएएस सेवाली देवी शर्मा और उनके दामाद सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कांग्रेस के नेता राजेश जोशी सहित 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।